15 वर्षो से भवन विहिन मिडिल स्कूल,27 बच्चे,एक शिक्षक, कैसे होती होगी पढ़ाई, भवन निर्माण के लिए राशि स्वीकृत टेंडर फिर निरस्त ग्रामीणों ने एसडीएम को आज दिया ज्ञापन 10 दिवस के अंदर स्कूल भवन की निर्माण और शिक्षक की व्यवस्था करें सरकार अन्यथा होगी स्कूल में तालाबंदी।

15 वर्षो से भवन विहिन मिडिल स्कूल,27 बच्चे,एक शिक्षक, कैसे होती होगी पढ़ाई, भवन निर्माण के लिए राशि स्वीकृत टेंडर फिर निरस्त ग्रामीणों ने एसडीएम को आज दिया ज्ञापन 10 दिवस के अंदर स्कूल भवन की निर्माण और शिक्षक की व्यवस्था करें सरकार अन्यथा होगी स्कूल में तालाबंदी।

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक– सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

15 वर्षो से भवन विहिन मिडिल स्कूल,27 बच्चे,एक शिक्षक,
कैसे होती होगी पढ़ाई,
भवन निर्माण के लिए राशि स्वीकृत टेंडर फिर निरस्त ग्रामीणों ने एसडीएम को आज दिया ज्ञापन 10 दिवस के अंदर स्कूल भवन की निर्माण और शिक्षक की व्यवस्था करें सरकार अन्यथा होगी स्कूल में तालाबंदी।

 

मैनपुर–:–विकासखंड मुख्यालय मैनपुर राजापड़ाव क्षेत्र के सुदूर वनांचल ग्राम पंचायत कोचेंगा के आश्रित ग्राम भाँठापानी के ग्रामीण मुखियाओं ने आज एसडीएम कार्यालय मैनपुर पहुंँचकर ज्ञापन सौपते हुए प्राथमिक और मिडिल स्कूल में व्याप्त समस्याओं के निराकरण करने के लिए 10 दिन का समय दिया गया अन्यथा स्कूल में तालाबंदी की बात कही गई है। एसडीएम मैनपुर के द्वारा ग्रामीणों को बहुत जल्द मांग पूरा होने की आश्वासन दिया गया है।

प्रेस विज्ञप्ति में ग्रामीण मुखिया सुखनाथ मरकाम और बुधराम मरकाम ने बताया कि 15 वर्षों से माध्यमिक शाला भाँठापानी भवन विहीन है भवन निर्माण के लिए राशि स्वीकृत टेंडर फिर निरस्त होने का सिलसिला लगातार जारी होने के कारण मजबूरी में कार्यालय स्टाफ लाइब्रेरी और अन्य सामग्रियों से भरे प्राथमिक शाला के अतिरिक्त कक्ष में 27 बच्चों की पढ़ाई होती है।
एकल शिक्षक जिन्हें अन्य कार्यों पर विभाग के द्वारा लगाए जाने से पढ़ाई भी बाधित होती है।वही प्राथमिक शाला भाँठापानी में 39 बच्चे के लिए एक ही शिक्षक भला कैसे पढ़ाई होती होगी।
सुदूर वनांचल क्षेत्रो के स्कूलो में समझा जा सकता है। प्राथमिक एवं मिडिल स्कूल में एक-एक शिक्षक के और नियुक्ति के साथ ही भवन विहीन मिडिल स्कूल भाँठापानी का भवन निर्माण की शूरूआत 10 दिवस के अंतर्गत किया जावे अन्यथा स्कूल में तालाबंदी का निर्णय समस्त ग्राम वासियों के द्वारा लिया गया है। ज्ञात हो कि राजापड़ाव क्षेत्र के अधिकांश स्कूलों की हालत जर्जर, एकल शिक्षक सहित व्याप्त समस्याओं को लेकर शासन प्रशासन गंभीर नहीं दिखता जिसके लिए आने वाला समय में भयंकर आंदोलन की बात क्षेत्र वासियों ने कही है।
ग्राम वासियों के द्वारा ज्ञापन की प्रतिलिपि तहसीलदार,सीईओ, बीईओ,बीआरसीसी एवं पुलिस थाना को सौजन्य संप्रेषित कर दी गई है। एसडीएम मैनपुर को समस्याओं के ज्ञापन देने के लिए विशेष रूप से दीनाचंद मरकाम, बुधराम मरकाम सुखनाथ मरकाम, रूप सिंह मरकाम, तुकाराम, रामदास मरकाम, शिवकुमार, साधु राम शामिल रहे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read