सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देवभोग में निरीक्षण करने पहुंचे अनुविभागीय अधिकारी मरकाम जी

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देवभोग में निरीक्षण करने पहुंचे अनुविभागीय अधिकारी मरकाम जी

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” जिला ब्यूरो चीफ– चरण सिंह क्षेत्रपाल की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

 

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देवभोग में निरीक्षण करने पहुंचे अनुविभागीय अधिकारी मरकाम जी

गरियाबंद/ देवभोग–:–आज 28 अगस्त को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवभोग का औचित्य निरीक्षण करने पहुंचे अनुविभागीय अधिकारी मरकाम जी ने किया। जैसे ही अनुविभागीय अधिकारी मरकाम जी अचानक अस्पताल निरीक्षण करने पहुंचे तो उसी दौरान अस्पताल में काफी हलचल मच गई। अनुविभागीय अधिकारी द्वारा अस्पताल में औचित्य निरीक्षण करने के दरम्यान स्वास्थ्य कर्मियों की जायजा लिया गया। एसडीएम मरकाम बुधवार को सुबह 10 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवभोग पहुंचे और अस्पताल की स्थिति की भौतिक स्थितियां को लेकर जायजा लिया गया। अस्पताल में भर्ती करवाई गई मरीजों के स्वास्थ्य की स्थिति के बारे में भी पूछताछ किया गया। अनुविभागीय अधिकारी मरकाम रजिस्ट्रेशन रूम एएनसी वार्ड , जनरल वार्ड,एस एन सी यू
ओडीपी ,लैब,एन आर सी, एक्स रे रूम, प्रसूति , इमेरजैंसी रूम का निरीक्षण किया गया ‌। निरीक्षण के दौरान यह देखा गया कि स्टाफ नर्स अनिता साहू 20 अगस्त से 28 अगस्त 2024 के बीच 7 दिनों से नदारत मिली, तथा डाक्टर एस.एस.गुप्ता 12 अगस्त से 28 अगस्त 2024 के बीच 12 दिनों से नदारत मिलने के कारण लापरवाह स्वास्थ्य कर्मियों पर नाराजगी जाहिर कर स्पष्टीकरण मांगा गया है। तथा साफ-सफाई के दिए निर्देश पर परिपालन नहीं किया गया,इन तमाम लापरवाही के कारण उन्होंने नाराजगी अभिव्यक्त करते हुए सुधार करने के निर्देश दिए गए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवभोग अनुविभागीय अधिकारी निरीक्षण के दरम्यान घोर लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के ऊपर शीध्र ही कार्रवाई कि जायेगी। एसडीएम मरकाम अस्पताल निरीक्षण के दौरान बीएमओ साहब भी उपस्थित थे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read