देवभोग वनविभाग की बड़ी कार्यवाही: सर्च कर 36000 रुपये के 36 नग सागौन चिरान किया जप्त

देवभोग वनविभाग की बड़ी कार्यवाही: सर्च कर 36000 रुपये के 36 नग सागौन चिरान किया जप्त

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक– सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

 

देवभोग वनविभाग की बड़ी कार्यवाही: सर्च कर 36000 रुपये के 36 नग सागौन चिरान किया जप्त

गरियाबंद–:–वनपरिक्षेत्र -इंदागांव(देवभोग) में आज दिनाँक 31/08/2024 को वनमंडलाधिकारी गरियाबंद श्रीमान लक्ष्मण सिंह(IFS) के निर्देशन एवं उपवनमंडलाधिकारी देवभोग श्री राजेन्द्र सोरी के मार्गदर्शन में वनपरिक्षेत्र – इंदागांव(देवभोग) अंतर्गत ग्राम – गिरसुल निवासी अश्वनी वल्द सज्जन ठाकुर, जाति – क्षत्रिय के यहाँ अवैध रूप से सागौन प्रजाति के इमारती चिरान को पलंग(बेड) बनाया जा रहा था, जिसे नियमानुसार जप्त कर वन अपराध प्रकरण क्रमांक – POR NO. – 17444/21 दिनाँक – 31/08/2024 जारी कर अग्रिम कार्यवाही किया गया, जप्त वनोपज में 36 नग सागौन प्रजाति के इमारती चिरान – 0.169 घ.मी. काष्ठ प्राप्त हुआ, जप्त वनोपज की अनुमानित कीमत लगभग – 36000 रुपये है। उक्त सर्च प्रकरण में वनपरिक्षेत्र अधिकारी – इंदागांव(देवभोग)श्री अश्वनीदास मुरचूलिया, सहायक परिक्षेत्र अधिकारी देवभोग श्री दिनेशचंद्र पात्र, सहायक परिक्षेत्र अधिकारी गोहरापदर श्री श्यामसुंदर वादिले, सहायक परिक्षेत्र अधिकारी अमलीपदर श्री बिम्बाधर यदु, बीट प्रभारी श्री लंबोदर सोरी, खेत्रमोहन साहू, ओमेश साहू, खिलेश नगारची, केशरीलाल नायक, वानिकी चौकीदार जयधर यदु लुद्रास नागेश एवं भीमलाल बेहरा उपस्थित रहे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read