17 हजार सदस्यों वाला रामधुनी महासंघ लोक संस्कृति के प्रचार हेतु अग्रणी – डाॅ देवदास

17 हजार सदस्यों वाला रामधुनी महासंघ लोक संस्कृति के प्रचार हेतु अग्रणी – डाॅ देवदास

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” संवाददाता– विक्रम कुमार नागेश की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

17 हजार सदस्यों वाला रामधुनी महासंघ लोक संस्कृति के प्रचार हेतु अग्रणी – डाॅ देवदास

छत्तीसगढ़ रामधुनी महासंघ का एक दिवसीय भव्य वार्षिक सम्मेलन एवं पत्रिका विमोचन कार्यक्रम डोंगीतराई ,रायपुर में संपन्न हुआ।
इस संदर्भ में हमारे न्यूज संवाददाता ने बताया कि सम्मेलन को संबोधित करते हुए जिला मानस संघ गरियाबंद के संस्थापक एवं श्री तुलसी मानस प्रतिष्ठान छत्तीसगढ़ के प्रांतीय उपाध्यक्ष राष्ट्रपति पुरस्कृत साहित्यकार डाॅ मुन्ना लाल देवदास ने कहा कि ‘ छत्तीसगढ़ प्रदेश में 17 हजार सदस्यों वाला हमारा यह रामधुनी महासंघ छत्तीसगढ़ की लोककला संस्कृति को, माता कौशल्या और भांचा श्रीराम के आदर्श को, जन जन तक पहुँचाने, युवा शक्ति को जोड़ने और सर्वसमाज को संगठित करने में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं। यदि छत्तीसगढ़ शासन का सहयोग मिला तो रामधुनी का भव्य प्रदर्शन श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में भी किया जा सकता है। डाॅ देवदास ने अपनी अनमोल कृति ‘ कौशल्या जन्मभूमि छत्तीसगढ़ ‘ पुस्तक को श्री रामधुनि महासंघ अध्यक्ष थानूराम देवांगन और समस्त पदाधिकारियों को सप्रेम भेंट किया। रामधुनी महासंघ द्वारा आमंत्रित अतिथियों का श्रीफल और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर मंच में रामधुनी मंडलियों ने मनमोहक प्रस्तुतिकरण दी। माता बहनों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही।

इस समारोह में राज मानस संघ धमतरी के अध्यक्ष अर्जुनपुरी गोस्वामी ने रामचरित मानस और रामधुनी से मानव धर्म जागरण और संस्कृति रक्षा की बात कही । व्याख्याता योगेश्वर साहू ने कलाकारों को प्रदर्शन के साथ स्वयं के चरित्र निर्माण पर जोर दिया ।संरक्षक खूबलाल साहू ने रामधुनी महासंघ को संगठित करने की अपनी संघर्ष यात्रा की रोचक जानकारियां दी। मानस दर्शन जीवन अर्पण के प्रेरणास्त्रोत दीपक गुहा ने जोशीले अंदाज में युवा शक्ति को प्रेरित किया और मंच को फूहड़ता से बचा कर रखने को कहा।

इसी प्रकार रायपुर जिला मानस संघ अध्यक्ष नारायण लाल साहू, बेमेतरा जिला से देवलाल सिन्हा, सचिव डाॅ जे एल देवांगन , कोषाध्यक्ष दानीराम साहू, श्री राम यादव, रेखराम साहू, मेसूल साहू, नूतन साहू, और विभिन्न जिलों से उपस्थित अतिथियों ने रामधुनी महासंघ छत्तीसगढ़ के आगामी रणनीति पर विचार व्यक्त किए।

इस वृहद आयोजन को सफल बनाने हेतु संरक्षक मनमोहन सिन्हा, थानसिंग पटेल, सचिव चन्द्रहास साहू, कोषाध्यक्ष भानूराम सार्वा, उपाध्यक्ष टीकाराम साहू, कुमारु साहू, प्रेमलाल साहू, नेतराम साहू, बंटी गोपाल कुंभज, रेखराम साहू, सलाहकार सुखदेव निषाद, ईश्वर साहू, पतिराम, गुहाराम, चोवाराम सिन्हा, शत्रुहन साहू, डोमार यादव, मुकेश विश्वकर्मा, राजू वर्मा , सह सचिव येलाराम साहू, अंकेक्षक धनेश्वर पटेल, प्रवक्ता किशोर ध्रुव, प्रचार मंत्री महादेव चंदन, उमेन्द्र निर्मलकर एवं समस्त ग्रामवासियों का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का सफल और रोचक संचालन प्रेमलाल साहू , किशोर ध्रुव आदि ने किया।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read