आलोर के सभी ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से लखापुरिया कोर्राम परिवार के वायरल वीडियो का विरोध किया एफ आई आर

आलोर के सभी ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से लखापुरिया कोर्राम परिवार के वायरल वीडियो का विरोध किया एफ आई आर

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” संवाददाता– राजमन नाग की रिपोर्ट आलोर फरसगांव कोंडागांव (छत्तीसगढ़)

आलोर के सभी ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से लखापुरिया कोर्राम परिवार के वायरल वीडियो का विरोध
किया एफ आई आर


आलोर फरसगाँव–:–खबर विस्तार से–आरोप है कि वाट्सअप में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही हैं,कि मां लिंगेश्वरी का पट(दरवाजा ) खोलने का और पुजापाट करने का सिर्फ और सिर्फ लखापुरिया कोर्राम का अधिकार है इसका ग्राम आलोर के सर्व जाति के लोगों के द्वारा घोर विरोध किया गया।

गांव के लोगों ने इस वायरल वीडियो को रोक लगाने तथा लखापुरिया कोर्राम और लखापुरिया गायता कौन है इसे प्रमाण करने की बात कही है । साथ ही थाना फरसगांव में इसके विरुद्ध एफ आई आर भी दर्ज किया गया है तथा कानूनी कार्रवाई करने की मांग की।
आगे लिंगेश्वरी सेवा समिति इस प्रकार वायरल वीडियो का क्या जवाब देगी देखने वाली बात है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read