लो वोल्टेज की समस्या से ग्रामीण परेशान

लो वोल्टेज की समस्या से ग्रामीण परेशान

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक– सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

लो वोल्टेज की समस्या से ग्रामीण परेशान

छत्तीसगढ़–:– गरियाबंद जिले के देवभोग विकासखण्ड के ग्राम पंचायत खोखसरा के आश्रित ग्राम सागौनबाड़ी के ग्रामीण लो वोल्टेज के कारण भारी परेशान हो गए है यह समस्या विगत चार-पांच माह से बनी हुई है। जिसके कारण स्कूली बच्चों को पढ़ाई करने के लिए चिमनी और लालटेन का सहारा लेना पड़ रहा है। क्षेत्र के ग्रामीणों ने इस समस्या से बिन्द्रानवागढ़ के विधायक के विधायक जनक ध्रुव को अवगत करा चुके हैं लेकिन अब तक समस्या का समाधान नहीं हुआ है लो वोल्टेज के कारण ग्रामीण भारी परेशान है और भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। सरपंच कृष्ण व आकाश प्रधान, हेमन्त ठाकुर, भिष्मदेव कश्यप, तिर्थराज कश्यप सुभाश ताड़ी, उदय नायक, देवा, दसमुराम आदि ग्रामीणों ने बताया लोवोल्टेज के कारण ग्रामीण बहुत परेशान है यहां शाम होते ही 100 वोल्ट का बल्ब भी 10 वोल्ट से भी कम लाईट देता है जिससे स्कूल पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या के समाधान के लिए बिन्द्रानवागढ़ के विधायक जनक ध्रुव ने कार्यपालन अभियंता को निर्देश दिया था लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुआ है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read