अमीरजादे ने गरीब को नीचे दबाने फोन पर नौकरशाही की तरह असहनशील बर्ताव से आक्रोशित हुए पडरा माली समाज ने अमीरज़ादे को भारतीय न्याय संहिता की धारा के तहत मामला दर्ज कराया गया

अमीरजादे ने गरीब को नीचे दबाने फोन पर नौकरशाही की तरह असहनशील बर्ताव से आक्रोशित हुए पडरा माली समाज ने अमीरज़ादे को भारतीय न्याय संहिता की धारा के तहत मामला दर्ज कराया गया

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” जिला ब्यूरो चीफ –चरण सिंह क्षेत्रपाल की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

 

अमीरजादे ने गरीब को नीचे दबाने फोन पर नौकरशाही की तरह असहनशील बर्ताव से आक्रोशित हुए पडरा माली समाज ने अमीरज़ादे को भारतीय न्याय संहिता की धारा के तहत मामला दर्ज कराया गया

 

देवभोग – देवभोग जनपद पंचायत अध्यक्ष नेहा सिंघल की पति दीपक सिंघल के खिलाफ देवभोग पुलिस ने आज गाली गलौज और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में देवभोग पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 296,351(3) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।यह मामला दर्ज किया है रोहनागुडा़ निवासी रमेश नागेश ने सोमवार को अपने पडरा माली समाज के वरिष्ठ समाजसेवीओं के अलावा 100 से भी अधिक समाज परिजनों के साथ देवभोग थाना पहुंच कर लिखित माध्यम से शिकायत दर्ज कराई गई है। जिसमें यह बताया गया है कि,14 अगस्त की सुबह दीपक सिंघल के घर के सामने सी फार्म लेकर पहुंचा तो उसने द्वारा मोबाइल में अनाप-शनाप गंदी गंदी गालियां मां बहन की गालियां दिया, और जान से मारने की धमकी दिया। रमेश बाड़ी गांव हल्का पटवारी का सहयोगी के रूप में उसके साथ रहता है। पटवारी छब्बी लाल ध्रुव बाड़ी गांव हल्का पटवारी है, जोकि दीपक के जमीन की सी फार्म 13 अगस्त को बनाया था, छब्बी लाल ध्रुव बाड़ी गांव हल्का पटवारी ने सी फार्म तैयार कर रमेश नागेश को 13 अगस्त के शाम को दिया था। इस दिन रमेश नागेश ने दीपक सिंघल का घर बंद मिला था, इसी लिए उन्होंने 14 अगस्त को सी फार्म देने दीपक सिंघल के घर पहुंचा था, दीपक को जैसे ही रमेश नागेश ने फोन में काल किया तो उसने मां बहन की उलटी सीधी गालियां बकने लगा।गाली गलौज की रिकॉर्डिंग जमकर वायरल हुआ। दीपक सिंघल प्रभावशाली व्यक्ति था, इस लिए रमेश नागेश अकेला मामले के खिलाफ पुलिस कम्पलेन करने की हिम्मत जुटा नहीं पा रहा था। घटना से पडरा माली समाज में भी भारी आक्रोश था।कई दौर मिटिंग के बाद समाज के लोगों ने आज थाने पहुंचे और मामले में थाना प्रभारी गौतम गावड़े ने कहा कि शिकायत मिलते ही दीपक सिंघल के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read