नवागंतुक एसएसबी प्रभारी सत्येंद्र सिंह ने रूपईडीहा बीओपी का पदभार ग्रहण

नवागंतुक एसएसबी प्रभारी सत्येंद्र सिंह ने रूपईडीहा बीओपी का पदभार ग्रहण

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” संवाददाता– अली शेर कादरी की रिपोर्ट नानपारा जनपद बहराइच (उत्तर प्रदेश)

 

 

नवागंतुक एसएसबी प्रभारी सत्येंद्र सिंह ने रूपईडीहा बीओपी का पदभार ग्रहण

रूपईडीहा बहराइच–:–नवागंतुक एसएसबी प्रभारी सत्येंद्र सिंह ने रूपईडीहा बीओपी का पदभार ग्रहण करने के बाद मंगलवार को एसएसबी कैंप में क्षेत्र के पत्रकारों से प्रेस वार्ता की । साथ ही उन्होंने रूपईडीहा क्षेत्र की जानकारी हासिल की एवं विचार विमर्श किया । पत्रकारों ने सीमा क्षेत्र में हो रही परेशानियों के बारे में निरीक्षक को जानकारी देते हुए बताया की सीमा पर दोनो देशों के नागरिकों को आवागमन में बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है खास कर एसएसबी चेकपोस्ट से सीमा तक जाने के लिए बीच में जो खाली जगह है उसमे पैदल चलना पड़ता है जिससे बच्चो और वरिष्ठ नागरिकों को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता है इसका समाधान करवाइए।इसपर निरीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया की सीमा पर को गेट बन रहा है इसके बनते ही इस तरह के अधिकतर समस्याओं का समाधान हो जाएगा क्योंकि गेट बनने के बाद एस एस बी चेकपोस्ट सीमा के गेट पर पहुंच जाएगा जिससे आप के इस समस्या का समाधान भी हो जाएगा और लोगो को पैदल नही चलना पड़ेगा।चर्चा करते हुए सत्येंद्र सिंह ने कहा कि पत्रकार और सरकारी विभाग एक दूसरे के पूरक है आप हमको आइना दिखाने का काम करते है।जिससे हम जागरूक रहते है।सीमा पर अच्छे से कार्य करने के लिए पत्रकारों और समाज के जागरूक लोगो से सामंजस्य बनाना बहुत जरूरी होता है ज्ञात हो की पिछले कई वर्षो से सीमा के चेकपोस्ट पर आने वाले एस एस बी के निरीक्षकों ने समाज के लोगो और पत्रकारों से दूरी बना के रखी थी जिससे इनमे आपस में कोई समजस्य नही बन पा रहा था लेकिन नवागंतुक आए हुए निरीक्षक सत्येंद्र सिंह की ये पहल काबिले तारीफ है। इस मीटिंग में रूपईडीहा चेकपोस्ट पर तैनात निरीक्षक सत्येंद्र सिंह,शिवपुरा चेकपोस्ट पर तैनात इंचार्ज सतीश कुमार,रूपईडीहा पत्रकार संघ के संरक्षक शेर सिंह कशौधन,उपाध्यक्ष इरशाद हुसैन,कोषाध्यक्ष अमित मदेशिया,सदस्य अंकित अग्रवाल,मनीराम शर्मा, नीरज बरनवाल आदि पत्रकार सामिल थे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read