देवभोग एसडीएम ने एक पटवारी दो सेल्समैंन पर लिया एक्शन

देवभोग एसडीएम ने एक पटवारी दो सेल्समैंन पर लिया एक्शन

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक– सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

 

देवभोग एसडीएम ने एक पटवारी दो सेल्समैंन पर लिया एक्शन

देवभोग–:– देवभोग एसडीएम ने एक पटवारी को किया निलंबित तो वहीं उचित मूल्य दुकान के दो सेल्समैंन को थमाया कारण बताओ नोटीस।दिनांक 14-9-2024 को समय 11.55 बजे ग्राम लाटापारा पटवारी हलका नं 12 का दौरा नायब तहसीलदार देवभोग एवंम राजस्व निरीक्षक देवभोग के साथ किया गया।देवभोग अनुविभाग वाटसप गुप में सुबह 10.13 बजे सूचना दी गई देवभोग अनुविभाग अधिकारी देवभोग का दौरा कार्यक्रम लाटापारा एवं टिकरापारा में नियत था। लाटापारा पटवारी को दूरभाष के माध्यम से भी संपर्क किया परंतु कोई जवाब नहीं दिया गया।राजस्व निरिक्षक देवभोग का प्रतिवेदन दिनांक 14/9/24 के अनुसार सूचना उपरांत भी मुख्यालय में अनुपस्थित पाया जाना बताया जा रहा है।फौती,बटवारा,नामांतरण,के प्रकरण अत्यधिक संख्या में लंबित पाया गया।गिरदावरी कार्य पूर्ण नहीं पाया गया कारण बताओ नोटीस का भी संतोष पूर्ण जवाब नहीं मिलने पर तत्काल प्रभाव से निलंबन कर दिया गया।दौरा के दौरान शासकीय उचित मूल्य दुकान खुटगांव व लाटापारा में दुकान बंद पाया गया व आसपास साफ सफाई का अभाव पाया गया।शासकीय उचित मूल्य के सेल्समैंन को कारण बताओ नोटीस जारी कर जवाब मांगा गया है।लाटापारा में स्वास्थ व्यवस्था का भी निरीक्षण करते हुए दवाई व उचित संसाधन का पर्याप्त मात्रा में रखरखाव से लेकर किसी भी मरीज को शिकायत का अवसर ना देने की बात कही।आयुष्मान कार्ड को 100 प्रतिशत बनाने शक्त निर्देश दिया गया।

हलका पटवारी को लेकर ग्रामीणों से पड़ताल करने पर पिलाटूराम,केशरी,मेघराज,गोवरधन,गुलेश,धोबीराम, चरणआदि से पता चला की पटवारी प्रत्येक कार्य को इमानदारी पूर्वक निभाते हैं व जाती,आय,सीमांकन,गीरदावरी,से लेकर सभी प्रकार के कार्य को प्रथम सुचना में ही प्राथमकिता देते हुए कार्य करते दिखे हैं।पटवारी के निलंबन से ग्रामीण व किसान में मायुसी का माहौल भी देखने मिला

हलका पटवारी: फोन व गाडी़ खराब होने के आने में विलंब हुआ बावजूद गांव में मेरे तरफ उपस्थिती दिया गया

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read