गाज़ी ए मिल्लत फाउंडेशन ने मदरसे में हिजाब व जरुरत सामग्री का वितरण

गाज़ी ए मिल्लत फाउंडेशन ने मदरसे में हिजाब व जरुरत सामग्री का वितरण

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव”संवाददाता –अली शेर कादरी की रिपोर्ट नानपारा जनपद बहराइच (उत्तर प्रदेश)

 

गाज़ी ए मिल्लत फाउंडेशन ने मदरसे में हिजाब व जरुरत सामग्री का वितरण

हुजूरपुर –:–आज दिनांक 14 सितंबर 2024 को गाजी ए मिल्लत फाऊंडेशन की टीम ने जिला बहराइच के हुजूरपुर क्षेत्र क़े मोहम्मदपुर के मदरसा दारूल उलूम गुलशने गौसिया में गरीब बच्चों को किताब कलम कंपी चटाई वगैरह और 40 बच्चियों के लिए हिजाब बांटा गया हमारा मिशन हर वर्ग गरीब मजलूम बेसहारा लोगों तक आप सभी हजरात के सहयोग से मदद पहुंचाना आपका साथ आपका सहयोग इसी तरह रहा तो आगे भी पुरजोर कोशिश कर के हर वर्ग के लिए मदद पहुंचाई जाएगी आज ग्राम सभा मोहम्मदपुर के मदरसा दारुल उलूम गुलशने गौसिया में गरीब बच्चों को जरूरत के समान तक्सीम करते हुए तमाम बुजुर्ग और ओलमा ए एकराम की बेपनाह दुआएं मिली भारी संख्या में लोगों ने फाउंडेशन की टीम का इस्तकबाल किया और ग्राम वासियों ने खूब दुआएं की
मौके पर मौजूद रहे ।
प्रदेश संस्थापक वाहिद अली वारसी प्रदेश कोषाध्यक्ष नदीम अहमद कुरैशी प्रदेश अध्यक्ष के पुत्र जुनैद खान प्रदेश महासचिव मटेरा से अफजल खान अनीस अहमद भावी जिला अध्यक्ष शोएब अहमद और ओलमा एकराम के अलावा भारी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे निसार अहमद इद्रीस अली हाफिज नसीम खुर्सेद अहमद इबरार मुस्तफा और मदरसा के वास्ताद हाफिज साकिर मौजूद हैं

इस मिसन को सफल बनाने में

प्रदेश अध्यक्ष रियाज अहमद वारसी व प्रदेश उपाध्यक्ष मोहब्बत अली पत्रकार व प्रदेश महासचिव परवेज अहमद,प्रदेश युवा प्रदेश अध्यक्ष व संयोजक हबीब भाई पठान,प्रदेश सचिव इरफ़ान सलमानी, प्रदेश उप महासचिव मोहम्मद हसन
सहयोगिगण
रजी अहमद,फयाज अहमद,रफीउद्दीन,मनसब अली, वाहिद कुरैशी,मसीहुद्दीन,गुलाम मोहम्मद,मोहम्मद आकिब,बाबू,मोहम्मद सलमान मंसूरी,मुन्वर अली, जावेद,सिराज अहमद,अख्तर रजा,चाँद बाबू,फाययाज शाह,कफील अहमद,युसूब,रहीश कुरैसी,गुफरान अहमद,सद्दाम अहमद व कार्यकर्त्ता मौजूद रहें।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read