फ्लडलाइट्स में सेज क्रिकेट क्लब का धमाकेदार प्रदर्शन, 59 रनों से ब्लेज़ विलोज़ को किया पराजित

फ्लडलाइट्स में सेज क्रिकेट क्लब का धमाकेदार प्रदर्शन, 59 रनों से ब्लेज़ विलोज़ को किया पराजित

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” संवाददाता– अली शेर कादरी की रिपोर्ट नानपारा जनपद बहराइच (उत्तर प्रदेश)

फ्लडलाइट्स में सेज क्रिकेट क्लब का धमाकेदार प्रदर्शन, 59 रनों से ब्लेज़ विलोज़ को किया पराजित

गोमतीनगर–:–लखनऊ स्थित गौमतीनगर के रिवरफ्रंट के सेज क्रिकेट स्टेडियम ने एक ऐतिहासिक शाम का स्वागत किया जब फ्लडलाइट्स में पहली बार रात्रि क्रिकेट मैच आयोजित किया गया। यह सफलता सेज क्रिकेट क्लब के मालिक श्री बृजेश यादव जी और उनकी टीम की मेहनत का परिणाम थी, जिन्होंने इस विशेष आयोजन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया।

इस रोमांचक 20-20 मुकाबले में सेज क्रिकेट क्लब ने ब्लेज़ विलोज़ क्रिकेट क्लब को चुनौती दी। सेज क्रिकेट क्लब के कप्तान सैय्यद मोहम्मद काज़िम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। उनकी टीम ने 20 ओवर में 146 रन बनाकर सभी विकेट खो दिए। अजीत वर्मा ने 38 गेंदों में 49 रन बनाकर सबसे ज्यादा स्कोर किया, जबकि कप्तान काज़िम ने 19 गेंदों पर 35 रन की तेज पारी खेली, जिससे टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। ब्लेज़ विलोज़ की गेंदबाजी में अनुभव मिश्रा ने 4 और आदर्श कुमार सिंह ने 2 विकेट लिए।

147 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ब्लेज़ विलोज़ की टीम महज 88 रनों पर सिमट गई। उनकी बल्लेबाजी पूरी तरह विफल रही, जिसमें प्रदुम विश्वकर्मा और आदर्श कुमार सिंह ने क्रमशः 12 और 11 रन बनाए। अन्य कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सका। सेज क्रिकेट क्लब की गेंदबाजी में शशि पांडे ने 4 महत्वपूर्ण विकेट लेकर ब्लेज़ विलोज़ की बल्लेबाजी को ध्वस्त कर दिया। आकाश ने 2 विकेट लिए, जबकि अजीत, योगेश और काज़िम ने 1-1 विकेट अपने नाम किए।

अंततः, सेज क्रिकेट क्लब ने इस मुकाबले को 59 रनों से शानदार तरीके से जीतकर अपने शानदार प्रदर्शन का लोहा मनवाया।

इस यादगार जीत के साथ, सेज क्रिकेट क्लब ने फ्लडलाइट्स के तहत अपना पहला मुकाबला जीत कर धमाकेदार शुरुआत की।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read