नेपाल के गोपाल नीना फाउंडेशन द्वारा आश्रितों को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं और दोपहर का भोजन

नेपाल के गोपाल नीना फाउंडेशन द्वारा आश्रितों को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं और दोपहर का भोजन

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” संवाददाता– अली शेर कादरी की रिपोर्ट नानपारा जनपद बहराइच (उत्तर प्रदेश)

नेपाल के गोपाल नीना फाउंडेशन द्वारा आश्रितों को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं और दोपहर का भोजन

रुपईडीहा बहराइच–:– पड़ोसी मित्र राष्ट्र नेपाल अप महानगरपालिका जिला बांके में गोपाल-नीना फाउंडेशन ने स्थानीय नीलसागर सेवा आश्रम में आश्रित बच्चों को विशेषज्ञ स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की हैं। राष्ट्रीय बाल दिवस के अवसर पर शनिवार को आयोजित विशेष स्वास्थ्य शिविर में आश्रित बच्चे लाभान्वित हुए।
गोपाल-नीना फाउंडेशन के सह-निदेशक डा. तृप्ति पाल रमन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, आश्रम में अधिकांश बच्चे जिनके कोई आश्रित माता-पिता नहीं थे और जिन्होंने अपने रिश्तेदारों को खो दिया था, उन्हें चकत्ते, शरीर में खुजली, त्वचा, दांत और मुंह की समस्याएं जैसी समस्याएं थीं। डॉ. तृप्ति पाल रमन ने कहा- जिन लोगों को ऐसी समस्या थी, उन्हें मुफ्त दवाएं भी वितरित की गईं और स्वास्थ्य परामर्श सेवाएं भी प्रदान की गईं ।
फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष डा. गौरव श्रेष्ठ के अनुसार, गोपाल-नीना फाउंडेशन ने आश्रम के @@) आश्रितों को मुफ्त स्वास्थ्य जांच और दवाएं वितरित कीं, साथ ही सभी बच्चों को स्टेशनरी किट और स्वच्छता किट भी वितरित कीं । आहार कार्यक्रम में प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डा नीना श्रेष्ठ, फाउंडेशन की संस्थापक अध्यक्ष/आयोजक टीम के डा. गौरव श्रेष्ठ एवं अन्य अतिथियों ने भोजन परोसा।
आश्रम की प्रभारी अलीसा चौधरी एवं सामना नील सागर के अनुसार आश्रम के सभी बच्चों को स्टेशनरी वितरित की गई।
विशेष स्वास्थ्य शिविर डा. सचिन शाह, डा. कमल जंग शाही, बांके डेंटल क्लीनिक के डा. शालिनी मिश्रा पाठक, डा. दिल बहादुर संत्याल और डा तृप्ति पाल रमन ने स्वास्थ्य परीक्षण और परामर्श सेवाएँ प्रदान कीं ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में फाउंडेशन के विपुल वर्मा, दिलीप गिरी, कल्पना चौधरी, भावना पौडेल ने सक्रिय भूमिका निभाई।
कार्यक्रम की शुरुआत से पहले वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. नीना श्रेष्ठ, फाउंडेशन की संस्थापक अध्यक्ष डा. गौरव श्रेष्ठ, वरिष्ठ पत्रकार पूर्ण लाल चुके, अधिवक्ता एवं फाउंडेशन सदस्य लोक बहादुर शाह, बांके डेंटल क्लिनिक के मालिक सुरेंद्र सिंह सरदार और अन्य ने संबोधित किया .
इसी प्रकार दवा बाजार प्रतिनिधि संगठन नेपालगंज के प्रतिनिधि कुणाल लाखेर, बिपिन कुमार गुप्ता, प्रवीण ठाकुर, डी=आर. डॉ= पांडे, नीरज पटेल, प्रकाश कलुनी, कमलेश कर्ण, भरत ओझा और चेतराज ओझा तथा एलएबीएल नेपालगंज के प्रतिनिधि रोहित कुमार भट्ट, अमित पांडे, विनोद अधिकारी ने भी डॉ का सहयोग किया जानकारी डॉ तृप्ति पाल रमन ने दी .
पश्चिम नेपाल के सुप्रसिद्ध वरिष्ठ चिकित्सक डा. गोपाल प्रसाद श्रेष्ठ एवं सुप्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. नीना श्रेष्ठ के नाम पर उनके सुपुत्र वरिष्ठ पेट्रोलॉजिस्ट डा. गौरव श्रेष्ठ की अध्यक्षता में एक साल पहले स्थापित यह फाउंडेशन विभिन्न सामाजिक गतिविधियों और स्वास्थ्य सेवा संबंधी कार्यक्रम आयोजित करता रहा है। नेपालगंज-10 निवासी सुप्रसिद्ध वरिष्ठ चिकित्सक द्वय श्रेष्ठ 51 से अधिक वर्षों से नेपालगंज में चिकित्सा सेवा में कार्यरत हैं।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read