गणेशोत्सव समिति।कुउंगज कश्यप पारा गिरसूल में धूमधाम से किया गया श्री गणेश भगवान जी का विसर्जन

गणेशोत्सव समिति।कुउंगज कश्यप पारा गिरसूल में धूमधाम से किया गया श्री गणेश भगवान जी का विसर्जन

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक– सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

गणेशोत्सव समिति।कुउंगज कश्यप पारा गिरसूल में धूमधाम से किया गया श्री गणेश भगवान जी का विसर्जन


गरियाबंद–:–गणेशोत्सव समिति कश्यप पारा गिरसूल में सात सितंबर को गणेश चतुर्थी के अवसर पर विराजमान किए गए भगवान श्री गणेश जी की प्रतिमा का विसर्जन मंगलवार काे ताल जोर में किया गया।

लगातार 10 दिन तक रोजाना सुबह संध्या को आरती कर पूजा की जाती थी। जिसमें पारा के सभी परिवार के लोगों की तादाद में भक्तजन शाम को प्रसाद ग्रहण किया करते थे आज बड़े ही धूमधाम से श्री गणेश भगवान जी का विसर्जन किया गया सुबह विधि पूर्वक पूजा अर्चना कर फिर पारा में सभी समिति सदस्य के द्वारा गणेश जी की प्रतिमा को पारा में शोभा यात्रा निकाली गई और कश्यप पारा के सभी समिति सदस्य और आगंतुक ने पूजा अर्चना करने के उपरांत भक्तजनों ने विसर्जन किया। उपस्थित रहे गणेश समिति के सदस्य नवल किशोर कश्यप,दिनेश कश्यप,धर्मेंद्र कश्यप,राहुल कश्यप,देवव्रत कश्यप,प्रकाश कश्यप,तोषण कश्यप,गजानंद कश्यप,अमित कश्यप,तूफान कश्यप,जीत कश्यप,बिट्टू कश्यप,मेघनाथ कश्यप,नरेंद्र कश्यप,देवा कश्यप,कामेश कश्यप,राजू कश्यप,वेद कश्यप,बहन नेहा कश्यप,बहन प्रीति कश्यप,बहन हिना कश्यप, धानी कश्यप,बिंदिया कश्यप,खुशी कश्यप।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read