उदन्ती सीतानदी टाइगर रिजर्व अंतर्गत बनवापारा/गोहरामाल में आयोजित कार्यक्रम “एक पेड़ मां के नाम” के तहत २२० पौधे रोपण किया गया।

उदन्ती सीतानदी टाइगर रिजर्व अंतर्गत बनवापारा/गोहरामाल में आयोजित कार्यक्रम “एक पेड़ मां के नाम” के तहत २२० पौधे रोपण किया गया।

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” संवाददाता– टेलू राम कश्यप की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

 

उदन्ती सीतानदी टाइगर रिजर्व अंतर्गत बनवापारा/गोहरामाल में आयोजित कार्यक्रम “एक पेड़ मां के नाम” के तहत २२० पौधे रोपण किया गया।

 

गरियाबंद–:– उदन्ती सीतानदी टाइगर रिजर्व के उप-निदेशक वरुण जैन एवं सहायक संचालक गोपाल कश्यप के निर्देशानुसार मंगलवार 17 सितंबर 2024 को वन परिक्षेत्र इंदागांव (धुर्वागुड़ी) -बफर अंतर्गत अधिकारी/कर्मचारियों सहित सुरक्षा श्रमिक एवं जनप्रतिनिधियों के उपस्थिति में आयोजित कार्यक्रम *”एक पेड़ मां के नाम”* के तहत बनवापारा -बीट कक्ष -क्रमांक १२४३ में २२० पोधे रोपण कर वनांचल के लोगों को ग्लोबल वार्मिंग पर अंकुश लगाने तथा पौधा रोपण कर धरती में हरीयाली फ़ैलाने का संदेश देकर जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम में ग्राम गोहरामाल के ग्रामीणों ने बढ़ते तादाद में भाग लिया। ग्राम गोहरामाल के आश्रित बस्ती -नवा मालपारा कक्ष क्रमांक -१२४३ जिसे अवैध रूप से अतिक्रमण कर बस्ती बसा लिया गया था। उक्त भू-खण्ड में टाइगर रिजर्व उप-निदेशक वरुण जैन एवं सहायक संचालक गोपाल कश्यप के नेतृत्व में अवैध कब्जा को विधिवत कार्यवाही कर बेदखल किया गया था। जिसमें मिश्रित प्रजाति के २२० पोधों की रोपण किया गया।
इस कार्यक्रम में प्रमुख गोपाल कश्यप -सहायक संचालक USTR एवं परिक्षेत्र अधिकारी इंदागांव (धुर्वागुड़ी) -बफर शुशील सागर,वन-क्षेत्रपाल भूपेन्द्र सोनी वनपाल -सहायक परिक्षेत्र अधिकारी इंदागांव, रुस्तम यादव परिसर -रक्षी बनवापारा बीट, वन रक्षक -कविन्द्र मिश्रा, तथा सुरक्षा श्रमिक, सहित जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण -जन उपस्थित थे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read