विद्यार्थी के सर्वांगीण विकास के लिए जरूरी है NSS – संतोष सोरी

विद्यार्थी के सर्वांगीण विकास के लिए जरूरी है NSS – संतोष सोरी

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक– सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

विद्यार्थी के सर्वांगीण विकास के लिए जरूरी है NSS – संतोष सोरी

छुरा–:– राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस के मौके पर राष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करने वाले गरियाबंद जिले सक्रीय स्वयंसेवक संतोष सोरी ने अपना विचार व्यक्त किया है।उन्होंने कहा कि हर साल राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) दिवस 24 सितंबर को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य छात्रों के व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास और चरित्र निर्माण के साथ साथ राष्ट्र सेवा के लिए जागरूक करना है । जो कि युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत युवाओं के व्यक्तित्व विकास हेतु युवा कार्यक्रम संचालित करती है। एनएसएस में शामिल होने वाले छात्रों को 2 साल में 240 घंटे कार्य पूर्ण करना होता है जिसके बाद उन्हें विश्वविद्यालय या महाविद्यालय से प्रमाण पत्र दिया जाता है। जो क्रमशः “A”,”B” और “C” प्रमाण पत्र में विभक्त रहता है। साथ में यूनिट कैंप, स्टेट कैंप, नेशनल कैंप में भाग लेने का अवसर मिलता है। इसके अतिरिक्त RDC परेड में चयन होने वाले छात्रों को दिल्ली के लालकिला में 15 अगस्त और 26 जनवरी को होने वाले परेड ग्राउंड में एनएसएस की ओर से शामिल किया जाता है।एनएसएस के गतिविधियों में भाग लेने वाले विद्यार्थी समाज के लोगों के साथ मिलकर समाज के हित के लिए कार्य करते हैं। श्रमदान, रैली, नुक्कड़ नाटक, नारा लेखन के माध्यम से शिक्षा और साक्षरता संबंधी कार्य ,पर्यावरण संरक्षण व सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता , आपातकालीन या प्राकृतिक आपदा के समय पीड़ित लोगों की सहायता, परिवार कल्याण और पोषण, स्वच्छता,सामाजिक सेवा कार्यक्रम, महिलाओं की स्थिति में सुधार, उत्पादन उन्मुख कार्यक्रम, आपदा राहत तथा पुनर्वास संबंधी कार्यक्रम, सामाजिक बुराइयों के खिलाफ अभियान, डिजिटल भारत, कौशल भारत, योग इत्यादि जैसे प्रमुख कार्यक्रमों के बारे में जागरूकता पैदा करना आदि शामिल है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read