डाॅ मुन्नालाल देवदास ऐतिहासिक पितर मानस महोत्सव के प्रेरणास्त्रोत पवन चंद्राकर

डाॅ मुन्नालाल देवदास ऐतिहासिक पितर मानस महोत्सव के प्रेरणास्त्रोत पवन चंद्राकर

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” संवाददाता–  विक्रम कुमार नागेश की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

डाॅ मुन्नालाल देवदास ऐतिहासिक पितर मानस महोत्सव के प्रेरणास्त्रोत पवन चंद्राकर

रायपुर–:–विश्व प्रसिद्ध कौशल्या माता मंदिर चंदखुरी रायपुर में छठवें वर्ष में आयोजित ऐतिहासिक पितर मानस महोत्सव में छत्तीसगढ़ के अनेक मानस संघों को मानस मंडलियों को और विशिष्ट व्यक्तियों को माँ कौशल्या सेवा सम्मान 2024 से सम्मानित किया गया और मानस गान के माध्यम से छत्तीसगढ़ के पूर्वजों को श्रद्धांजलि दिया गया इस कार्यक्रम के संयोजक व संचालक हैं राष्ट्रपति पुरस्कृत सेवानिवृत्त प्रधान पाठक एवं साहित्यकार डाॅ मुन्ना लाल देवदास यह कार्यक्रम माता कौशल्या जन्मभूमि सेवा संस्थान चंदखुरी के तत्वावधान में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर आमंत्रित अतिथि मधुरिमा मानस परिवार महासमुंद के संस्थापक एवं व्याख्याकार पवन चन्द्राकर ने अपने स्वर्गीय पिता जी की स्मृति में 3500 रु. की सम्मान राशि मंदिर समिति को दी और कहा कि पितर पर्व अपने पूर्वजों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने का पर्व है हमें अपनी संस्कृति पर गर्व है माता कौशल्या हमारे छत्तीसगढ़ की संस्कृति के प्रतीक है उन्होंने आगे कहा कि हमारे छत्तीसगढ़ के मानस संघों को और कौशल्या मंदिर समिति को आपस में जोड़कर ऐतिहासिक पितर मानस महोत्सव मनाने का श्रेय डाॅ मुन्नालाल देवदास को है वो हमारे प्रेरणास्त्रोत हैं डाॅ देवदास ने इस कार्यक्रम की शुरुआत सबके सहयोग से कौशल्या मंदिर चंदखुरी में 2019 में की थी जो आज भी जारी है वे छत्तीसगढ़ की मानस मंडलियों को आगे बढ़ाने के लिए हमेशा प्रेरित और पुरस्कृत करते रहते हैं इसी तरह पितर मानस महोत्सव में स्वर्गीय पीलू राम सेन की पुण्य स्मृति में सेन परिवार रायपुर द्वारा 21000 हजार रुपये की सम्मान राशि मंदिर समिति को दी गई संबोधन की कड़ी में मुख्य अतिथि श्रीराज मानस संघ धमतरी के अध्यक्ष अर्जुनपुरी गोस्वामी ने पितर पक्ष में अर्पण तर्पण और समर्पण की तार्किक व्याख्या की इसी प्रकार रामचरितमानस में वर्णित पितर पर्व की महत्ता पर सारगर्भित संदेश चिंताराम सेन राजहंस भरद्वाज भजन सम्राट फन्नू बैरागी‌ प्राचार्य योगेश्वर यादव‌ प्राचार्य कुमान सिंह ध्रुव सचिव डाॅ जे एल देवांगन मानस दर्शन जीवन अर्पण के कल्पनाकार दीपक गुहा बेमेतरा के जिलाध्यक्ष देवलाल सिन्हा‌‌ मेसूल साहू कवि दिलीप टिकरिहा तुलसी मानस प्रतिष्ठान के प्रतिनिधि रोहित जंघेल खैरागढ़ आदि ने व्यक्त किए और सभी वक्ताओं ने माता कौशल्या मंदिर समिति एवं डाॅ देवदास को पितर महोत्सव में सबको जोड़ने के लिए हार्दिक बधाई दिए।
इस ऐतिहासिक पितर मानस महोत्सव में पाँच जिलों की पाँच प्रतिनिधि मानस मंडलियों ने भाग लिया जिन्हें माता कौशल्या सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया जिसमें 1 जय शारदा महिला मानस परिवार चंदखुरी जिला रायपुर , 2 रागरंग मानस परिवार खल्लारी जिला महासमुंद 3 सत्यम् शिवम् सुंदरम् मानस परिवार भरदाकला जिला बालोद 4 सत्संग सरिता मानस परिवार हसदा नं 1 जिला धमतरी 5 प्रज्ञा मानस परिवार – सोरिद खुर्द‌ जिला गरियाबंद ने रात्रि 10. 30 बजे अमर शहीदों को देश भक्ति गीतों के साथ श्रद्धांजलि देकर संपन्न किया इससे पूर्व छत्तीसगढ़ की बेटी कौशल्या और भांचा राम के महिमा को दूर दूर तक पहुँचाने वाले अनेक मानस संघों को – माँ कौशल्या सेवा सम्मान 2024 से सम्मानित किया गया जिसमें प्रमुख है – श्री तुलसी मानस प्रतिष्ठान छत्तीसगढ़ राज मानस संघ धमतरी‌ माता कौशल्या मानस संघ रायपुर मम राजीव लोचन जिला मानस संघ गरियाबंद मानस दर्शन जीवन अर्पण ग्रुप छत्तीसगढ़ श्री रामधुनी महासंघ छत्तीसगढ़ श्री नंदकुमार साहू खैरझिटी श्री राजहंस भरद्वाज सोनसाय टोला श्री फन्नू बैरागी कवर्धा श्री पवन चन्द्राकर महासमुंद आदि
ऐतिहासिक पितर मानस महोत्सव एवं माँ कौशल्या सेवा सम्मान समारोह को सफल बनाने में माता कौशल्या जन्मभूमि सेवा संस्थान चंदखुरी के समस्त पदाधिकारियों व सदस्यों एवं समस्त नगरवासी चंदखुरी का विशेष योगदान रहा आभार प्रदर्शन अध्यक्ष देवेन्द्र वर्मा ने किया और संचालन राष्ट्रपति पुरस्कृत डाॅ मुन्ना लाल देवदास एवं चिम्मन लाल साहू ने किया।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read