फ़रसगांव ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत बड़े डोंगर में दो दिवसीय प्रो कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन समापन हुआ

फ़रसगांव ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत बड़े डोंगर में दो दिवसीय प्रो कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन समापन हुआ

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” संवाददाता– राजमन नाग की रिपोर्ट फ़रसगांव कोंडागांव (छत्तीसगढ़)

 

फ़रसगांव ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत बड़े डोंगर में दो दिवसीय प्रो कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन समापन हुआ

फरसगांव–:–जिला कोंडागांव तहसील फरसगांव के ग्राम बड़ेडोंगर देवद्वार कॉलोनी मे हर वर्ष की भांति दो दिवसीय प्रो कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया आयोजक समिति ने बताया कि यह प्रतियोगिता सन 2016 से शुरुआत किया गया और लगातार 9 वा वर्ष है इस प्रतियोगिता में कुल 20 से 25 टीमों ने भाग लिया । दिनांक 17/10/2024 दिन गुरुवार को फाइनल मैच खेला गया जिसमें में प्रथम स्थान जी पी बोरावंड दूसरा स्थान देवद्वार गोल्ड बड़ेडोगर रहा इस फाइनल मैच में मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत बड़ेडोंगर के सरपंच विद्यासागर नायक, पुसउ राम पुगड़ा वार्ड पंच, कवल सोरी,आसमान नाग, लछन सिंह कोर्राम , तिजउ बघेल, सुरेंद्र बघेल वार्ड पंच,निरंजन वैष्णव , सोनउ कोर्राम, अशोक तिवारी, बंटी समरथ,महावीर नाग, रविशंकर सोरी, लक्ष्मण कोर्राम ,महेंद्र प्रधान ,कमलेश नाग , दुलेंद्र पात्र, सुरेन्द्र नाईक, सतेंद्र,धनेश्वर राना, दिलेश्वर प्रधान, देवराज राना ,एवं समस्त पारावासी उपस्थिति रहे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read