59 बटालियन एसएसबी, नानपारा में पुलिस स्मृति दिवस का हुआ आयोजन 

59 बटालियन एसएसबी, नानपारा में पुलिस स्मृति दिवस का हुआ आयोजन 

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” संवाददाता– अली शेर कादरी की रिपोर्ट नानपारा जनपद बहराइच (उत्तरप्रदेश)

59 बटालियन एसएसबी, नानपारा में पुलिस स्मृति दिवस का हुआ आयोजन

21 अक्टूबर 2024 को नानपारा स्थित 59 बटालियन सशस्त्र सीमा बल के परिसर में पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।

इस कार्यक्रम में सभी अधिकारी और बलकर्मी शामिल हुए, जिन्होंने शहीदों की वीरता और उनके बलिदान को सम्मानपूर्वक सलामी दी ।

समारोह की शुरुआत शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पण से हुई, जिसके बाद मौन रखकर शहीदों की स्मृति में सभी ने अपनी श्रद्धा प्रकट की । इस अवसर पर द्वितीय कमान अधिकारी श्री शक्ति सिंह ठाकुर ने पुलिसकर्मियों द्वारा देश की सुरक्षा के लिए किए गए बलिदान और समर्पण की महत्ता पर प्रकाश डाला, साथ ही यह भी कहा कि यह दिवस हर साल हमें उन वीर सपूतों को याद करने का अवसर देता है, जिन्होंने अपने कर्तव्य की पूर्ति के लिए अपने प्राणों की आहुति दी ।
कार्यक्रम के अंत में सभी बलकर्मियो ने देश की सुरक्षा और शांति को बनाए रखने के अपने संकल्प को दोहराया । इस आयोजन ने पूरे परिसर में देशभक्ति और कर्तव्यनिष्ठा की भावना को मजबूत किया, और सभी ने शहीदों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं ।

पुलिस स्मृति दिवस देश के उन बहादुर रक्षकों को समर्पित है, जिनके बलिदान से हम सुरक्षित और स्वतंत्र महसूस करते हैं।

 

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read