फरसगांव थाना अंतर्गत नदी के किनारे नवजात शिशु की लास 

फरसगांव थाना अंतर्गत नदी के किनारे नवजात शिशु की लास 

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” संवाददाता– राजमन नाग की रिपोर्ट फ़रसगांव कोंडागांव (छत्तीसगढ़)

 

फरसगांव थाना अंतर्गत नदी के किनारे नवजात शिशु की लास

 

फरसगांव–:–थाना फरसगांव अंतर्गत ग्राम बरकई के भंवरदीप नदी के किनारे एक खेत से निकली नाली में करीबन 3 दिन पुरानी अज्ञात नवजात शिशु मृत्यु अवस्था में होने की सूचना पर तत्काल GV थाना प्रभारी संजय शिंदे एवं अनिल विश्वकर्मा महोदय घटना स्थल पहुंच कर ग्रामीणों की मदद से नवजात शिशु को कब्जे में लेकर मर्ग जांच कार्यवाही में लिया गया जानकारी नया थाना प्रभारी संजय शिंदे, फरसगांव ने मीडिया को दी है

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read