बड़ेडोंगर – रामलीला मंचन में विशेष सहयोग एवं कलाकारों का सम्मान समारोह

बड़ेडोंगर – रामलीला मंचन में विशेष सहयोग एवं कलाकारों का सम्मान समारोह

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” संवाददाता– राजमन नाग की रिपोर्ट फरसगांव कोंडागांव (छत्तीसगढ़)

बड़ेडोंगर – रामलीला मंचन में विशेष सहयोग एवं कलाकारों का सम्मान समारोह

बड़े डोंगर–:–फरसगांव ब्लाक अंतर्गत बड़े डोंगर में- प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी मां दन्तेश्वरी नवयुवक मंडली के कलाकारों द्वारा नवरात्रि एवं दशहरा पर्व पर दशहरा प्रबंधन समिति के विशेष प्रयास से मां दन्तेश्वरी के आशियाना एवं रामलीला मंचन के रंगमंच पर भव्य सजावट के साथ रामलीला मंचन एवं 35 फीट का रावण का पुतला दहन किया गया । जिसका आय – व्यय समीक्षा बैठक रखा गया जिसमें विशेष सहयोग , बेस्ट कलाकारों का प्रबंधन समिति के सदस्यो के द्वारा साल . जैकेट , ट्राफी देकर सम्मानित किया गया । जिसमें प्रमुख रूप से ‘ विद्यासागर नायक सरपंच , दुलमसिंह नाग जस प्रबंधन समिति के संयोजक कृष्ण शार्दुल सह संयोजक डा अजय जायसवाल मंच संलालक वासुदेव नाग उमेश पाण्डेय इसके अतिरिक्ति ठगेश्वर नाग सुरेन्द्र नाईक ‘ धनेश्वर राना मीठु माझी हुकुम सेठी . धनेन्दरमणी निषाद खगेशवर साहू भुनेश्वर राना घनश्याम समरथ विनय सलाम ‘ महेन्द्र राना लेखराम नाग हरिश श्रीवास बिलमनाग गुलजार पात्र महेन्द्र कुदराम आदि का सराहनीय योगदान रहा /

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read