जिला प्रभारी मंत्री वा विधायक श्री नीलकंठ टेकाम का अनुशंसा पर जिला कलेक्टर द्वारा जिला वा केसकाल विधनसभा क्षेत्र के चारों महाविद्यालयों मैं जनभागीदारी समित अध्यक्ष का नियुक्ती आदेश जारी किया है

जिला प्रभारी मंत्री वा विधायक श्री नीलकंठ टेकाम का अनुशंसा पर जिला कलेक्टर द्वारा जिला वा केसकाल विधनसभा क्षेत्र के चारों महाविद्यालयों मैं जनभागीदारी समित अध्यक्ष का नियुक्ती आदेश जारी किया है

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” संवाददाता– राजमन नाग की रिपोर्ट फरसगांव कोंडागांव (छत्तीसगढ़)

 

जिला प्रभारी मंत्री वा विधायक श्री नीलकंठ टेकाम का अनुशंसा पर जिला कलेक्टर द्वारा जिला वा केसकाल विधनसभा क्षेत्र के चारों महाविद्यालयों मैं जनभागीदारी समित अध्यक्ष का नियुक्ती आदेश जारी किया है

 

केशकाल–:–सचिव मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग भोपाल का पत्र क्रमांक 73/6/96/सी/3/38 भोपाल दिनांक 01अक्टूबर 1996 मैं जारी दिशा निर्देश तथा निहित प्रावधानों के तहत् उच्च शिक्षा में गुणात्मक सुधार लाने एवम नवीन महाविद्यालयो के विकास के परिपेक्ष्य मैं श्री नीलकंठ टेकाम, विधायक केसकाल के अनुशंसा पत्र क्रमांक 94/निवास केशकाल एमएलए/2024 दिनांक 30.01.2024के अनुशंसा पत्र प्रस्ताव वा जिला प्रभारी मंत्री, कोंडागांव के अनुशंसा पत्र के तहत जिला कलेक्टर कोंडागांव का आदेश क्रमांक 5970/दिनांक… 07.10.2024के तहत् केसकाल विधानसभा के चारो नवीन महाविद्यालयों की जनभागीदारी समित अध्यक्ष का नियुक्ती आदेश जारी किया गया है जो निम्नानुसार है
01. भुपेश चंद्राकर, नवीन दंडकारण्य महाविद्यालय केशकाल वा 02. प्रशांत पात्र, महाविद्यालय फरसगांव,03. सुखाराम मरकाम, महाविद्यालय, विश्रामपुरी..04. राकेश कुमार पोटाई को नवीन महाविद्यालय , धनोरा का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read