केशकाल एन एच 30 की निर्माण कार्य पर पूर्व विधायक कृषण कुमार ध्रुव ने कई सवाल खड़े किए है

केशकाल एन एच 30 की निर्माण कार्य पर पूर्व विधायक कृषण कुमार ध्रुव ने कई सवाल खड़े किए है

इन्हे भी जरूर देखे

 

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” संवाददाता– राजमन नाग की रिपोर्ट फरसगांव कोंडागांव (छत्तीसगढ़)

केशकाल एन एच 30 की निर्माण कार्य पर पूर्व विधायक कृषण कुमार ध्रुव ने कई सवाल खड़े किए है

 

केशकाल–:–जगदलपुर सड़क में स्थित नगर केशकाल के167.00किलो मीटर से 170.70 किलो मीटर तक के लिए दिनांक 21सितंबर 2024को निविदा का विज्ञापन दिया गया। निविदा प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 11अक्टूबर 2024थी निविदा खोलने की तिथि 15अक्टूबर 2024निर्धारित थी।
नगर केशकाल के सड़क की स्थिति की ओर ध्यानाकर्षण करने वालों पर कार्यवाही किया गया। उपरोक्त आरोप श्री कृष्ण कुमार ध्रुव पूर्व विधायक, केशकाल ने उठाते हुए कहा है कि प्रदेश के विपक्षी राजनीतिक दल का 24 सितंबर 2024को आंदोलन प्रस्तावित था। एकाएक 21 सितंबर 2024 के निर्देशानुसार 22 सितंबर 2024 को सड़क सुधार कार्य आरम्भ कर दिया गया।
जिस सड़क के लिए निविदा निकाल दी गई हो उस पर अतिरक्त कार्य करने का क्या औचित्य? सूत्र बताते हैं कि उपरोक्त निविदा में किसी ने भाग नहीं लिया। यहां प्रश्न यह उपस्थित होता है कि प्रशासन को निविदा प्रस्तुत करने के पूर्व ही कैसे ज्ञात हो गया कि इस निविदा में कोई भाग नही लेगा? जनहित इस प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच किया जाना चाहिए।
कृष्ण कुमार ध्रुव पूर्व विधायक, केसकाल वा जारी विज्ञाप्ति

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read