जटियातोरा में डीजे डांस प्रतियोगिता शुक्रवार को

जटियातोरा में डीजे डांस प्रतियोगिता शुक्रवार को

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक– सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

 

जटियातोरा में डीजे डांस प्रतियोगिता शुक्रवार को

छुरा–:–ग्राम जटियातोरा (छुरा)में दीपावली महापर्व के उपलक्ष्य में शुक्रवार को रात्रिकालीन 08 बजे से डीजे डांस प्रतियोगिता का कार्यक्रम रखा गया है।जिसमें
मुख्य अतिथि नीलकंठ सिंह ठाकुर जी(जिला अध्यक्ष)प्रदेश उपाध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज एवं वर्तमान जनपद सदस्य छुरा,आलाराम नागेश पूर्व जनपद सदस्य,अध्यक्षता भगवान सिंह नेताम ग्राम पटेल,अति विशेष अतिथि के रुप में भीखम मरकाम(पूर्व सरपंच)रुपनाथ बंजारे छ.ग.श्रमिक संगठन मजदूर संघ जिला अध्यक्ष,पुनितराम ठाकुर युवा नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता मंचासीन रहेंगे।जिसमें सामूहिक प्रथम पुरुस्कार में 7001रुपए,द्वितीय पुरुस्कार 6001रुपए,तृतीय पुरुस्कार 5001रुपए,चतुर्थ पुरुस्कार 3001रुपए,युगल प्रथम पुरुस्कार 2001रुपए,द्वितीय पुरुस्कार 1501रुपए,तृतीय पुरुस्कार 1001रुपए,एकल प्रथम पुरुस्कार 1501रुपए,द्वितीय पुरुस्कार 1001रुपए,तृतीय पुरुस्कार 701रुपए दिया जायेगा।जिसमें एंट्री फीस निशुल्क रहेगा।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read