केशकाल विधायक श्री नीलकंठ टेकाम ने 30 अक्टुबर दिन बुधवार को साफ -सफाई को ध्यान मे रखते हुए फरसगांव के वॉर्ड क्रमांक – 02, 03, 09, के वार्ड में निरीक्षण कर वार्ड वासियों से मुलाकात की

केशकाल विधायक श्री नीलकंठ टेकाम ने 30 अक्टुबर दिन बुधवार को साफ -सफाई को ध्यान मे रखते हुए फरसगांव के वॉर्ड क्रमांक – 02, 03, 09, के वार्ड में निरीक्षण कर वार्ड वासियों से मुलाकात की

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” संवाददाता– राजमन नाग की रिपोर्ट फ़रसगांव कोंडागांव (छत्तीसगढ़)

केशकाल विधायक श्री नीलकंठ टेकाम ने 30 अक्टुबर दिन बुधवार को साफ -सफाई को ध्यान मे रखते हुए फरसगांव के वॉर्ड क्रमांक – 02, 03, 09, के वार्ड में निरीक्षण कर वार्ड वासियों से मुलाकात की

फरसगांव –:–प्रातः 5 बजे केशकाल विधायक श्री नीलकंठ टेकाम फरसगांव पहुंचकर। वॉर्ड न. 02 वॉर्ड 03, वॉर्ड 09 का औचक निरीक्षण कर, सभी वॉर्डवासियों से मुलाकात किए। मुलाकात के दौरान वॉर्डवासियों ने विभिन्न प्रकार की समस्या के निराकरण हेतु अधिकारीयों को निर्देश एवं सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना से होने वाला फायदा को बताए।

वार्डो में भ्रमण एवं निरीक्षण के दौरान 3 वॉर्डवासियों के प्रधानमंत्री आवास ( पक्का मकान) का भी निरीक्षण किए। जो पक्का मकान से वांछित लोगों का सर्वे कर जल्द से जल्द इस योजना का लाभ दिलाने का अधिकारियों को निर्देश दिया ।
वही यादव समाज के लोगो का सामूदायिक भवन वर्षों से अधूरा पड़ा, उसका भी यादव समाज के पदाधिकारी एवं सदस्यों के जानकारी देते ही, जल्द निराकरण का आश्वासन दिया।आज के फरसगांव वॉर्ड के निरीक्षण में मुख्य रूप से बिजली पानी, साफ सफाई, बना हुआ पक्का मकान, अधूरे मक्कान का निरीक्षण किया।वही शिव मंदिर के पास तालाब के सौंदर्यीकरण को लेकर भी जानकारी लिए।साथ ही आदर्श विद्यालय मैदान में भूत पूर्व सैनिको द्वारा पुलिस भर्ती, बस्तर फाइटर में भर्ती होने वाले युवक युवतियों से मुलाकात किए।

फरसगांव वॉर्ड निरीक्षण के दौरान वॉर्ड 09 के तरफ से हाईस्कूल जाने वाला एक शॉर्टकट रास्ता है। उस रास्ता निर्माण का भी निरीक्षण किया। सुबह के इस निरीक्षण मौके पर गणेश दुग्गा नगर पंचायत अध्यक्ष, गणेश जयसवाल नगर पंचायत उपध्याक्ष , सुकलाल मरकाम जनपद उपाध्यक्ष, जागेश्वर हिड़को पार्षद, कामेश्वर साहू,हलाल मरकाम, सुजीत सक्सेना , मुकेश पांडे, मोहित सिंह, दीपेंद्र मसीह, प्रवीण राव, राजेश सोना सहित सभी भाजपा कार्यकर्ता एवं सामाजिक कार्यकर्ता शामिल रहे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read