प्रधानमंत्री आदि आदर्श ग्राम योजना कारियो में भारी भष्टाचार का जांच कार्यवाही की मांग की,…कृष्ण कुमार ध्रुव पूर्व विधायक , केशकाल

प्रधानमंत्री आदि आदर्श ग्राम योजना कारियो में भारी भष्टाचार का जांच कार्यवाही की मांग की,…कृष्ण कुमार ध्रुव पूर्व विधायक , केशकाल

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” संवाददाता –राजमन नाग की रिपोर्ट फ़रसगांव कोंडागांव (छत्तीसगढ़)

 

प्रधानमंत्री आदि आदर्श ग्राम योजना कारियो में भारी भष्टाचार का जांच कार्यवाही की मांग की,…कृष्ण कुमार ध्रुव पूर्व विधायक , केशकाल

केशकाल–:–कृष्ण कुमार ध्रुव पूर्व विधायक , केशकाल ने प्रधानमंत्री आदि आदर्श ग्राम योजना मैं भारी भ्रष्टाचार की गंभीर आरोप श्रीं कृष्ण कुमार ध्रुव, पूर्व विधायक केशकाल ने उठाते हुए मामले की उच्च स्तरीय जांच कार्यवाही की मांग किए हैं जारी जानकारी मै पूर्व विधायक ध्रुव ने कहा है कि भारत की संविधान के अनुच्छेद 275 /01के अनुसरण मैं जनजातियां कार्य मंत्रालय नाई दिल्ली द्वारा जनजातियां उप योजना कीTSS की राशी हेतु दीए जानेवाले विशेष केंद्रीय अनुदान CAS की राशियों की उच्च स्तरीय जांच कार्यवाही की मांग किए है पूर्व विधायक ने आगे कहा कि इस योजना के तहत छत्तीसगढ मैं जिला कोरबा मैं वाजिला नारायणपुर वा जिला बीजापुर आदि जिले में इस योजना अन्तर्गत प्राप्त अनुदान राशियो मैं भारी भ्रष्टाचार होने का जानकारी सूत्रों से प्राप्त हुआ है साथ में पीछले दस वर्षो में किए गए कार्यों की समीक्षा की मांग किए हैं वा प्रधानमंत्री आदि आदर्श ग्राम योजना अब प्रधानमंत्री जनजातियां उन्नत ग्रामआभियान ,एकलव्य, प्रयास, आश्रम भवन वा अन्य व्यवस्था समूह वा एकल वित्तीय अनुदान इत्यादि के नाम से संचालित होने का जानकारी पूर्व विधायक ने दी है

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read