जुगाड़ थाना क्षेत्र की आमाड जंगल में हुआ है पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़

जुगाड़ थाना क्षेत्र की आमाड जंगल में हुआ है पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक– सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

जुगाड़ थाना क्षेत्र की आमाड जंगल में हुआ है पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़

DRG कोबरा 207BN और ओडिसा SOG बटालियन के संयुक्त टीम के सर्चिंग के दौरान मुठभेड़ का खबर

भारी मात्रा में पुलिस बल देख भाग खड़े हुए नक्सली

फिलहाल किसी का हताहत होने का खबर की पुष्टि नहीं

8 महीने पहले भी हुआ था नागेश जंगल मैं मुठभेड़

डी.आर.जी., कोबरा-207BN, ओडिसा SOG (नुआपाडा एवं नवरंगपुर), सी.आर.पी.एफ.-211BN 65BN की संयुक्त टीम गस्त हेतु थाना जुगाड़ क्षेत्रातंर्गत अमाढ़ जंगल की ओर निकली थी।

आज सुबह करीबन 07ः00 बजे सर्चिंग के दौरान नक्सलियों द्वारा पुलिस पार्टी को अपनी ओर आते देख किया फायरिंग l

एक नग सिंगल शट बंदूक के साथ कई सारी नक्सली सामग्री व दैनिक दिनचर्या में उपयोग होने वाली सामान बरामद

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read