05 लीटर अवैध शराब परिवहन करते दो आरोपियों को पांडुका ने किया गिरफ्तार।

05 लीटर अवैध शराब परिवहन करते दो आरोपियों को पांडुका ने किया गिरफ्तार।

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक– सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

05 लीटर अवैध शराब परिवहन करते दो आरोपियों को पांडुका ने किया गिरफ्तार।

 

गरियाबंद–:- वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन में थाना पाण्डुका क्षेत्र में चल रहे शराब तस्करी व बिक्री एवं जुआ-सट्टा में अंकुश लगाने टीम गठित कर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में आज दिनांक 21.11.2024 को सूचना मिला की ग्राम पाण्डुका के लीलेश चक्रधारी एवं सागर ध्रुव द्वारा अवैध रूप से मोटर सायकल में ग्राम कुटेना की ओर से अधिक मात्रा में अवैध शराब रखकर परिवहन करते आ रहा है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुये टीम गठित ग्राम पाण्डुका, कटेना की ओर भेजा गया था तभी ग्राम कुटेना नहर पार मुरूम खदान के पास तिरहा में घेराबंदी करने पर दो व्यक्ति मोटर सायकल में आते मिला जिसे रोकर पुछताछ करने पर अपना-अपना नाम लिलेश चक्रधारी एवं सागर ध्रुव ग्राम पाण्डुका का रहने वाला बताये तलाशी करने पर मोटर सायकल एचएफ डिलक्स क्रमांक सीजी-04, एलएन-6285 में पीछे में बैठे लिलेश चक्रधारी द्वारा एक प्लास्टिक के बोरी के अंदर 30 नग देशी मसाला शराब पौवा प्रत्येक में 180-180 एमएल भरा हुआ कुल 5.400 बल्क लीटर रखे मिला जिसे गवाहो के समक्ष जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपियों का कृत्य अपराध धारा 34(2) छ.ग. आबकारी अधिनियम का होने से मौके पर संपूर्ण कार्यवाही कर आरोपियो के विरूद्ध अपराध क्रमांक 176/2024 घारा 34 (2) छ.ग. आबकारी अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध किया गया। आरोपियों की आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पाण्डुका उप निरीक्षक जय प्रकाश नेताम सउनि संतराम साहू, आरक्षक चतुर निषाद, प्रआर० ओंकार साहू का विशेष भूमिका रही ।

नाम आरोपीगण:-
1. लिलेश चक्रधारी पिता अशोक चक्रधारी उम्र 30 वर्ष
2. सागर ध्रुव पिता संतोष ध्रुव उम्र 25 वर्ष दोनो निवासी ग्राम पाण्डुका थाना पाण्डुका, जिला गरियाबंद (छ.ग.)

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read