शा.प्राथमिक व माध्य. शाला धोबनमाल सं.केन्द्र – मुचबहाल, वि.खं.- मैनपुर, जिला-गरियाबंद में न्यौता-भोज

शा.प्राथमिक व माध्य. शाला धोबनमाल सं.केन्द्र – मुचबहाल, वि.खं.- मैनपुर, जिला-गरियाबंद में न्यौता-भोज

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव “प्रधान संपादक –सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

 

शा.प्राथमिक व माध्य. शाला धोबनमाल सं.केन्द्र – मुचबहाल, वि.खं.- मैनपुर, जिला-गरियाबंद में न्यौता-भोज

मैनपुर –:–आज दिनांक 27/01/2025 दिन – सोमवार को हमारे प्राथमिक शाला के शिक्षक श्री नंदकुमार सोनवानी जी के द्वारा अपने सुपुत्र ललताक्ष के जन्मदिवस के शुभ-अवसर पर हमारे विद्यालय परिवार शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्य. शाला धोबनमाल के छात्र-छात्राओं के लिए न्यौता-भोज (मटर-पनीर, पुड़ी) का आयोजन किया गया | शाला परिवार भैया ललताक्ष के उज्जवल भविष्य की कामना करती है | जन्मदिवस की बधाई ज्ञापित करने वालों में प्रधानपाठक द्वय श्री टीकम सिंह माझी, श्री शिवचरण ठाकुर, श्री नंदकुमार सोनवानी, श्री हुमेन्द्र ध्रुवा, श्री अनिष कुमार सोनकर, श्री सुकलाल नेताम, श्री गजमन ठाकुर, श्री निलाधर यादव, श्री भुवने ध्रुव, श्रीमती गुलापी बाई, श्रीमती मंजुला बाई, श्रीमती रूकमणी बाई, कु. गीता यादव, श्रीमती धनमती ध्रुव एवं सभी छात्र-छात्राएं धोबनमाल |

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read