संस्कार पब्लिक स्कूल मैनपुर में वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का आयोजन

संस्कार पब्लिक स्कूल मैनपुर में वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का आयोजन

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक– सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

संस्कार पब्लिक स्कूल मैनपुर में वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का आयोजन

मैनपुर –:–गत दिनांक 28 /01 /2025 को संस्कार पब्लिक स्कूल मैनपुर में वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई जिसमें pp1 pp2 से लेकर माध्यमिक कक्षा तक केबच्चो ने इस कार्यक्रम में भाग लिया एवं देश भक्ति ओड़िआ सांगस हिंदी गीत एवं रीमिक्स तथा छत्तीसगढ़ के पारंपरिक गीत जिसमें जस् पंक्ति सुआ कर्मा ददरिया राउत नाचा के धुन के साथ छोटे बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुति दी। आज की इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से हमारे अतिथियों द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर फूल माला एवं गुलाल लगाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई ।जिसमें आज के मुख्य अतिथि श्रीमान डागेश्वर नेगी जी एवं अध्यक्षता स्कूल प्रबंधन समिति उपाध्यक्ष श्रीमति मोतीम साहू एवं विशेष अतिथि श्री मति सरोज सेन संकुल समन्वयक संकुल केंद्र मैनपुर श्रीमती माधुरी नागेश प्राचार्य नोडल शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल मैनपुर श्री दामोदर साय नंगी आश्रम अधीक्षक छात्रावास मैनपुर श्री वेद प्रकाश पारीक हॉस्टल अधीक्षक मैनपुर श्री रोहिदास यादव व्यवस्थापक संस्कार पब्लिक स्कूल मैनपुर मुख्य रूप से उपस्थित रहे। इसके साथ अंचल के हल्दी भाटा मैनपुर भाटीगढ़ नाहनबीरी मैनपुर कला जाडापदर जिडार गौरघाट देहार गुड़ा गोपालपुर से काफी मात्रा में पालक गण उपस्थित रहे। आज के इस सांस्कृतिक कार्यक्रम के संचालिका श्रीमती हेमा साहू द्वारा की गई तथा आज जिस कार्यक्रम को मनमोहन रूप से प्रस्तुति दिलाने में जो महत्वपूर्ण भूमिका निभाई सांस्कृतिक प्रभारी भारती नेताम श्रृंगार से सजाया था अंजू साहू पूनम कुटारे लिलेश्वरी सेन महेश्वरी निर्मलकर तथा बैठक व्यवस्था फलेश्वरी ध्रुव तथा गीतो को माइक्रोफोन पर सजाने में नितेश दीवान एवं भारती नेताम ने माहिती भूमिका निभाई। आज के इस सफल कार्यक्रम को मनाने के बाद आखरी में पूरे उपस्थित मुख्य अतिथियों एवं पालक गणो को तथा समस्त स्कूल स्टाफ को स्कूल के प्राचार्य श्रीमती रेवती निर्मलकर द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read