रिंगा रिंगा – पार्ट 2 से फिर धूम मचाने आ रहे एप्पी राजा गाने की शूटिंग हुई कंप्लीट जल्द होगा रिलीज

रिंगा रिंगा – पार्ट 2 से फिर धूम मचाने आ रहे एप्पी राजा गाने की शूटिंग हुई कंप्लीट जल्द होगा रिलीज

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक– सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

रिंगा रिंगा – पार्ट 2 से फिर धूम मचाने आ रहे एप्पी राजा

गाने की शूटिंग हुई कंप्लीट जल्द होगा रिलीज

रायपुर –:–छत्तीसगढ़ के सबसे अधिक लोकप्रिय रैपर एप्पी राजा अपने सुपरहिट गाने ‘रिंगा रिंगा’ के पार्ट 2 के साथ फिर से धूम मचाने के लिए तैयार हैं। रिंगा रिंगा गीत का पहला पार्ट यूट्यूब पर अब तक 7 मिलियन व्यूज़ प्राप्त कर चुका है। इस गाने ने इंस्टाग्राम पर एक महीने तक लगातार ट्रेंड किया था। अब, दर्शकों में इसके सीक्वल को लेकर जबरदस्त उत्साह है।

कहां कहां हुई शूटिंग

‘रिंगा रिंगा पार्ट 2’ की शूटिंग नगर भानुप्रतापपुर और ग्राम घोटा में हुई है, जहां गांव की खूबसूरती और देसी माहौल को बखूबी दर्शाया गया है। इस बार भी एप्पी राजा ने अपने खास अंदाज में कहानी को रैप के जरिए पेश किया है।

फैंस को बेसब्री से इंतजार

शुटिंग के दौरान की कुछ झलकियां जब एप्पी राजा ने इंस्टाग्राम रील्स पर साझा कीं, तो उनके फैंस के बीच इस गाने को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है और अब वे इसकी फुल वीडियो का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

एक्टिंग, म्यूजिक और टीम का योगदान

रिंगा रिंगा गीत के पार्ट 2 में ईशा टंडन मुख्य किरदार में नजर आएंगी जो कि भटगांव की निवासी हैं। वहीं, इस प्रोजेक्ट में शूटिंग के दौरान ई.एन.एस के फाउंडर इतेश सोनी भी उपस्थित रहे। इस गाने के संगीत की रचना स्वयं एप्पी राजा ने की है, जबकि मिक्सिंग/मास्टरिंग का कार्य हितेश खूंटे ने किया है। वीडियो डायरेक्शन और एडिटिंग की जिम्मेदारी कोरबा निवासी डायरेक्टर शिवम सेवन ने संभाली है। टीम के अन्य सदस्यों में देव नेताम, राहुल साहू, कनक पटेल और नेहा कुर्रे ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

जल्द होगी रिलीज डेट की घोषणा

एप्पी राजा ने बताया कि जल्द ही वे ‘रिंगा रिंगा पार्ट 2’ की रिलीज डेट की घोषणा करेंगे। दर्शक इस धमाकेदार गाने का इंतजार कर रहे हैं, और यह गाना छत्तीसगढ़ी म्यूजिक इंडस्ट्री में नया रिकॉर्ड बनाने की पूरी तैयारी में है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read