भीमाधर सोम जी भी ग्राम पंचायत चुनाव मे सरपंच पद पर प्रत्यासी के रुप में नामांकन दाखिल किया ग्राम पंचायत छैलडोंगरी से

भीमाधर सोम जी भी ग्राम पंचायत चुनाव मे सरपंच पद पर प्रत्यासी के रुप में नामांकन दाखिल किया ग्राम पंचायत छैलडोंगरी से

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज एक्सप्रेस लाइव”प्रधान संपादक –सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

 

भीमाधर सोम जी भी ग्राम पंचायत चुनाव मे सरपंच पद पर प्रत्यासी के रुप में नामांकन दाखिल किया ग्राम पंचायत छैलडोंगरी से

 

गरियाबंद त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के महापर्व पर मैनपुर विकास खंड के ग्राम पंचायत छैलडोंगरी से भीमाधर सोम जी भी सरपंच पद पर दावेदारी करते हुए प्रत्यासी के रुप में नामांकन दाखिल किया है यहां पर आपको बता दें कि सन 2015 मे भी उनके धर्म पत्नी उमा बाई सोम भी सरपंच पद पर चुनाव लड़ कर सफलता प्राप्त किया था और अब भीमाधर सोम जी मैदान पर उतरे हैं मतदाताओं से लगातार जन संपर्क बनाने में लग गए हैं भीमाधर सोम जी ग्राम छैलडोंगरी के पटेल,झांकर, एवम काली माई के पुजारी भी है भीमाधर सोम का काफ़ी मान प्रतिष्ठा है

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read