जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 18 से बड़ी ख़बर – कली साहू ने लिया नामांकन वापस नंदकुमारी तपेश्वर ठाकुर हुई निर्विरोध जनपद सदस्य 

जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 18 से बड़ी ख़बर – कली साहू ने लिया नामांकन वापस नंदकुमारी तपेश्वर ठाकुर हुई निर्विरोध जनपद सदस्य 

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक– सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

 

जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 18 से बड़ी ख़बर – कली साहू ने लिया नामांकन वापस नंदकुमारी तपेश्वर ठाकुर हुई निर्विरोध जनपद सदस्य

अमलीपदर–:– मैनपुर जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 18 से आज एक ख़बर निकल कर सामने आई है की क्षेत्र क्रमांक 18 गुरजीभाटा अ, गोलामाल, डेंडूपदर से श्रीमती कली साहू एवं श्रीमती नंदकुमारी ठाकुर ने नामांकन दाखिल किया था जिसमें आज नामांकन वापसी का समय था जिसमें कली साहू ने नंदकुमारी तपेश्वर ठाकुर को समर्थन देकर नामांकन वापसी ले ली है आपको बता दें की नंदकुमारी तपेश्वर ठाकुर ने पूर्व में जनपद पंचायत उपाध्यक्ष का पद में सेवा दे चुकी है lऔर इनकी कार्यकाल की सेवा का योगदान बहुत बढ़िया रहा जिसके चलते अभी भी उम्मीदवार कली साहू ने नामांकन वापस लेकर नंदकुमारी ठाकुर को निर्विरोध जनपद सदस्य चुनने में समर्थन दे दी है

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read