शिक्षा मंडलों की समतुल्यता कार्यशाला में शामिल हुए डॉ ओमप्रकाश वर्मा

शिक्षा मंडलों की समतुल्यता कार्यशाला में शामिल हुए डॉ ओमप्रकाश वर्मा

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक– सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

शिक्षा मंडलों की समतुल्यता कार्यशाला में शामिल हुए डॉ ओमप्रकाश वर्मा


छत्तीसगढ़ बोर्ड का सेकेंडरी एजुकेशन रायपुर में शिक्षा मंडलों की समतुल्यता के अंतर्गत संस्था परख एनसीईआरटी नई दिल्ली द्वारा “होलास्टिक प्रोग्रेस कार्ड (एचपीसी) सेकेंडरी स्टेज और स्टैंडर्डाइजेशन आफ क्वेश्चन पेपर टेम्पलेट्स” विषय पर पांच दिवसीय कार्यशाला दिनांक 3 से 7 फरवरी 2025 को सीजी बीएससी रायपुर के सभागृह में आयोजित किया गया। जिसमें राज्य के समस्त जिलों से चुनिंदा प्रतिभागियों को शामिल किया गया था, इस कार्यशाला में गरियाबंद जिले से प्राचार्य, उ. मा. विद्या. छिंदौला श्रीमती तृप्ति शानिंग, उ. मा. विद्या. धूमा के प्राचार्य, श्रीमति वर्षा नेताम, उ. मा. विद्या. कौन्दकेरा जीव विज्ञान के व्याख्याता श्री सतीष मालवीय और छ. ग. राज्यपाल सम्मानित उ. मा. विद्या. पीपरछेड़ी से भौतिकशास्त्री व्याख्याता डॉ. ओमप्रकाश वर्मा का चयन किया गया था।
इस कार्यशाला में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत प्रश्न पत्र टेंप्लेट निर्माण हेतु परक एनसीईआरटी के निर्देशानुसार, उपस्थित परख रिसोर्स पर्सन के द्वारा मंडल के अध्यक्ष श्रीमती रेणु पिल्ले के संरक्षण, सचिव श्रीमती पुष्पा साहू, सह सचिव श्री अग्रवाल जी और डॉ प्रदीप कुमार साहू जी के मार्गदर्शन में द्वारा स्कूली शिक्षा का ढांचा 5+3+3+4 के बारे में जानकारी देते हुए, राष्ट्रीय स्तर के सभी बोर्ड के प्रश्न पत्रों में एकरूपता लाने के लिए मास्टर ट्रेनर तैयार करते हुए दक्षता आधारित अधिगम पर जोर दिया गया परक के माध्यम से सभी बोर्ड की एकरूपता पर एवं स्कॉलास्टिक प्रोग्रेस कार्ड पर कार्य किया जा रहा है। ब्लूम टैक्सनॉमी के बारे में चर्चा करते आकलन के विभिन्न स्तरों पर ध्यान केंद्रित किए जाने के लिए जानकारी दी गई। वर्तमान आकलन के तरीके में भविष्य में किस तरह परिवर्तन होगा और आकलन कैसी होगी, इस पर भी गहन चिंतन हुई कि संज्ञानात्मकता व कठिनाई स्तर के आधार पर प्रश्नों का पृथक्करण किया किस प्रकार किया जाना है, मास्टर ट्रेनर्स को विभिन्न समूह में विभाजित कर छत्तीसगढ़ के बोर्ड परीक्षा प्रश्न पत्रों को आधार बनाकर अभ्यास किया गया। प्रशिक्षणार्थियों द्वारा वर्ष 2024 के प्रश्न पत्रों के आधार पर अभ्यास करवाया गया।कार्यक्रम में प्रीति शुक्ला , शिवा सोमवंशी सहित मंडल के कर्मचारियों की उपस्थिति रही।विशेष सहभागिता प्रदान करवाने के लिए समस्त गरियाबंद की टीम ने जिला शिक्षा अधिकारी श्री एक के सारस्वत, DMC श्री नायक जी, समस्त वि .ख. शिक्षा अधिकारियों, समस्त BRCC अधिकारियों एडीपीओ श्री बुद्ध विलास सिंह एवं तमाम शिक्षा जगत से जुड़े विद्वानों को धन्यवाद ज्ञापित किए है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read