बड़ी धूमधाम के साथ मनाई गई वन महोत्सव कार्यक्रम कामेपुर में

बड़ी धूमधाम के साथ मनाई गई वन महोत्सव कार्यक्रम कामेपुर में

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक– सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

बड़ी धूमधाम के साथ मनाई गई वन महोत्सव कार्यक्रम कामेपुर में

विन्द्रानवागढ़–:– आज दिनांक 7/2/2025 को ग्राम सभा कामेपुर द्वारा वनोत्सव कार्यक्रम मनाया गया जो की ग्राम सभा कामेपुर को सामुदायिक वन संसाधन प्राप्त है ,उस जंगल का पारम्परिक सीमा के अंदर संरक्षण, संवर्धन,व पुनर्जीवित करने निर्णय लिया गया, और इस माह से प्रति वर्षानुसार ढेंगापारी शुरुआत करने ,फायरलाईन तैयार करने व जैवविविधता को ध्यान मे रखते हुए ,श्रम दान से जंगल मे जंगली जानवरों के लिए तालाब निर्माण करने चर्चा किया गया कार्यक्रम का शुरूवात वन देवी पेड़ पौधे का पुजन कर किया गया ।व जंगल बचाने संकल्प लिया गया । कार्यक्रम मे मुख्य रूप श्री चेतन सिंह नेताम अध्यक्ष सामुदायिक वन संसाधन, कोषाध्यक्ष श्रीमती पुनईबाई नागेश ,श्री उदेराम नेताम,श्री रामसिंह नेताम,श्री लेखराम नागेश,श्री आनंद राम यादव,श्री कांशीराम नेताम,श्री रोहनसिह नागेश,श्री भादुराम नेताम,श्री अर्जुनसिंह नेताम,श्री श्यामलाल नेताम,श्री दरवनसिह नेताम ,श्री कुमार सिंह नेताम,श्री खिरसिह नेताम, श्रीमती नसबाई नेताम,खिलावनबाई यादव, त्रिलोकीबाई नेताम, लक्ष्मीबाई नागेश एवं ग्राम सभा उपस्थिति रहा कार्यक्रम का संचालन श्री रामेश्वर कपिल सचिव सामुदायिक वन संसाधन द्वारा किया गया।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read