एक ऐसा गाँव जहाँ 25 वर्ष पूराने पंचायत भवन में संचालित हो रही है सरकार की विभिन्न योजनाए

एक ऐसा गाँव जहाँ 25 वर्ष पूराने पंचायत भवन में संचालित हो रही है सरकार की विभिन्न योजनाए

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक– सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

एक ऐसा गाँव जहाँ 25 वर्ष पूराने पंचायत भवन में संचालित हो रही है सरकार की विभिन्न योजनाए

गरियाबंद–:– गरियाबंद जिले के देवभोग विकासखंड के अन्तर्गत आने वाला ग्राम पंचायत घुमरगुड़ा जहाँ एक ही भवन के निचे तीनों विभाग के योजना संचालित किया जा रहा है। गौरतलब हो की यह 3 कमरे वाले 25 वर्ष पूराना भवन‌ है जहाँ 2 कमरे ही उपयोग युक्त है।
यहा 1. उचित मूल्य दुकान , 2. पंचायत कार्यालय और 3.डाक घर संचालित हो रहा है। सबसे बड़ा सवाल एक ही कार्यालय के नीचे तीन विभागों का संचालन कैसे हो पा रहा है….???

उचित मूल्य की दुकान के भवन के जंजर हो जाने के कारण मरम्मत के अभाव में बंद पड़ा है

ज्ञात हो चुनाव नजदीक है परन्तु जब पंचायत भवन ही ठीक नहीं है जहाँ लोगों की बात सुनी जाती है वहाँ कि स्थिति ही खराब है तो जनता के और भी मांगे हैं उसका क्या होगा….??

इसके जिम्मेदार का कर्तव्य नहीं बनता क्या???

आलम ये है कि यहाँ उचित मूल्य दुकान व‌ भण्डार होने से यहा पैर रखने तक का जगह नहीं मिल पा रहा है

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read