लोगो के जनआशीर्वाद से सरगी गुडा , घुमरगुड़ा, बरकानी ,गंगराजपुर,का करगे सर्वांगीण विकास दीपक सिंगल

लोगो के जनआशीर्वाद से सरगी गुडा , घुमरगुड़ा, बरकानी ,गंगराजपुर,का करगे सर्वांगीण विकास दीपक सिंगल

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक– सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

 

लोगो के जनआशीर्वाद से सरगी गुडा , घुमरगुड़ा, बरकानी ,गंगराजपुर,का करगे सर्वांगीण विकास दीपक सिंगल

देवभोग–:– चुनावी निशान जारी होने के बाद अब चुनावी शंखनाद शुरू हो गया प्रत्याशी जनता के बीच पहुंचकर अपने अपने लिए समर्थन मांग रहे है इसी तर्ज पर देवभोग के सबसे हाई प्रोफाइल जनपद सदस्य क्षेत्र सरगीगुड़ा पर भी चुनाव का तापमान बढ़ा हुआ है एक ओर देवेन्द्र ठाकुर ने धुंआधार प्रचार शुरू कर दिया है तो दूसरी ओर दीपक सिंगल ने भी पूरी ताकत झोंक आम मतदाताओं के बीच पहुंच कर समर्थन और आशीर्वाद मांग रहे हैं ऐसे समर्थन मांगते आज घुमरगुड़ा पहुंचे जहां डोर टू डोर संपर्क कर महिला पुरुष और युवा वर्ग से समर्थन मांगा दीपक सिंगल के पक्ष जनसंपर्क के दौरान महिलाएं भी बड़ी संख्या मे आरती थाली फूल माला के साथ सादगीपूर्ण तरीके से दीपक सिंगल का स्वागत करती नजर आ रही है इस बीच मीडिया से चर्चा करते हुए दीपक सिंगल ने कहा कि मैं घुमड़गुड़ा बरकानी गंगराजपुर में पला बड़ा हूं सरगीगुड़ा का किसान हु लोग मुझे करीब से जानते है उनके दुःख सुख हमेशा दीपक को पाते है ऐसे क्षेत्र के लोगो के विश्वास पर चुनावी मैदान में है और पूरा भरोसा है कि पूरा पूरा आशीर्वाद लोगो का मिलेगा और इसकी झलक घुमरगुड़ा बरकानी गंगराजपुर में देखने को मिल रहा है और यही समर्थन से जीत दर्ज कराते पूरे क्षेत्र का विकास करने की बात कही

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read