NH130 मुख्य राज्य मार्ग में पुस्तम नागेश सचिव हुए दुर्घटना का शिकार.

NH130 मुख्य राज्य मार्ग में पुस्तम नागेश सचिव हुए दुर्घटना का शिकार.

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक– सैयद बरकत अली गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

NH130 मुख्य राज्य मार्ग में पुस्तम नागेश सचिव हुए दुर्घटना का शिकार.


देवभोग–:–गरियाबंद जिले के मैनपुर विकास खंड के ग्राम पंचायत गोहरापदर मे पदस्थ सचिव पुस्तम नागेश अपने ड्यूटी पर मोटर साइकिल से आ रहे थे और चिचिया पुलिया पार किए थे और थोड़ी दूर पर उनको चार पहिया वाहन ने ठोक दिया जिससे दुर्घटना का शिकार हुए नागेश जी लहू लुहान हो गए हैं उन्हें काफी चोट लगी है वो बोल भी नहीं पा रहे थे दुर्घटना होने पर वहां पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई थी जैसे ही दुर्घटना की खबर लगी तो ज़िला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 09 के प्रत्यासी अरुण ठाकुर ने तत्परता दिखाते हुए अपना चुनाव प्रचार को छोड़ कर घटना स्थल पहुंचे और उनको अपने चार पहिया वाहन देकर अस्पताल के लिए रवाना किया अरुण ठाकुर के जज्बा और समाज सेवा भाव की जितनी तारीफ की जाय तो भी कम है पुस्तम नागेश जी के साथ अपने कार्यकर्ता को भेजे है और लगातार उनके स्वस्थ्य को लेकर फोन पर जानकारी ले रहे हैं कार्यकर्ताओं ने बताया कि स्थिति गंभीर है देवभौग के डाक्टरों ने बड़े अस्पताल ले जाने की बात कर रहे हैं कहने पर अरुण ठाकुर ने अपने कार्यकर्ता से कहा की उनके परिजनों को साथ लेकर मेरे वाहन से रायपुर लेकर जाने की बात कर रहे हैं पुस्तम नागेश को दुर्घटना करने वाले वाहन अज्ञात है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read