राधा कृष्ण फूलों की होली भव्य रंगारंग आयोजन किया गया

राधा कृष्ण फूलों की होली भव्य रंगारंग आयोजन किया गया

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” संवाददाता– अली शेर कादरी की रिपोर्ट नानपारा जनपद बहराइच (उत्तरप्रदेश)

राधा कृष्ण फूलों की होली भव्य रंगारंग आयोजन किया गया

भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र नगर पंचायत रूपईडीहा मे होली के महापावन पर्व के शुभ अवसर पर राधा कृष्ण फूलों की होली का आयोजन

गुरु किचन में निकट सरस्वती विद्या मंदिर विद्यालय साकेत नगर में राधा कृष्ण के साथ फूलों की होली भव्य रूप से मनाई गई

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एस एस बी 42 वाहिनीके कमांडेंट गं गा सिंह उदावत एवं विशिष्ठ अतिथि आदर्श थाना रुपईडीहा प्रभारी निरीक्षक दद्दन सिंह रहे एसएसबी कमांडेंट गंगा सिंह उदावत ने कहा इस प्रकार की होली पहली बार हमने जीवन में देखा है

हम इसकी जितनी प्रशंसा करें बहुत कम है प्रभारी निरीक्षक ने कहा संघ प्रचारक सर्वेश द्वारा राधा कृष्ण की फूलों की होली खेली गई है बहुत ही प्रशंसनीय है हम चाहते हैं ऐसा कार्यक्रम हर वर्ष होता रहे आपको बताते चलें राधा कृष्ण के साथ फूलों की होली के मुख्य आयोजक संघ प्रचारक यशस्वी लोकप्रिय सर्वेश के दिशा निर्देशन में राजेंद्र कुमार सिंह राजू भैया के कुशल नेतृत्व में बड़ी धूमधाम से मनाई गई यह कार्यक्रम होली मिलन महोत्सव टीम संयोजक शेर सिंह का कसौधन सहसंयोजक कन्हैया वर्मा व्यवस्था प्रमुख केसरी प्रसाद सोनी गज्जू भैया अजीत शुक्ला सुरेश वर्मा उमाशंकर विश्वकर्मा राजकुमार शर्मा सरवन विश्वकर्मा रमेश मिश्रा दिलीप कुमार सोनी पूर्व प्रमुख तेज प्रसाद वर्मा आदि दर्जनों कार्यकर्ताओ का सहयोग रहा।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read