सामाजिक बैठक कर लिया गया नशा से दुर रहने की अपील

सामाजिक बैठक कर लिया गया नशा से दुर रहने की अपील

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक– सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

सामाजिक बैठक कर लिया गया नशा से दुर रहने की अपील

मैनपुर–:–अखिल भारतीय अमात गोंड़ समाज क्षेत्रीय 5सर्कल धवलपुर क्षेत्र का वार्षिक बैठक ग्राम गोड़लबाय सर्कल मलेवा अंचल गोड़लबाय मे आयोजित किया गया जिसमें समाजिक विषयों पर चर्चा किया गया नेंग दस्तुर , रीति रिवाज पर चर्चा किया गया व वार्षिक आय व्यय की जानकारी दिया गया । एवं बैठक मे समाजिक, आर्थिक, राजनीतिक, शिक्षा के क्षेत्र मे चर्चा किया गया समाज मे उपस्थित सगा जनो को अपील किया गया कि भले आप एक रोटी खाओ, एक कमरा कम बनाओ,एक कपड़ा पहनो पर अपने बेटा, बेटी को पढ़ाओ शिक्षा पर जोर दिया गया ,व समाजिक कार्य मे नशा से दुर रहने साथ ही नशा से दूर रहने अपील किया गया । एवं जनभागीदारी से चंदा राशि जमा कर समाजिक भवन निर्माण निर्माण करने सर्व सहमति से प्रस्ताव पास किया गया । बैठक मे पांच सर्कल घटौद,मोहदा, दबनई, मरदाकला,व गोड़लबाय के समाजिक सदस्य भाग लिये । जिसमें मुख्य रूप श्री रामसिंह नेताम, श्री बुधराम नेताम, श्रीभुखनसिह नेताम,श्री पवन सिंह नेताम,श्री उदेराम नेताम, श्री बलीराम नागेश,श्री भागचंद नागेश,श्री धनीराम कपिल,श्री मंशा राम नेताम,श्री दुर्जन सिंह नेताम,श्री धनसाय नागेश,श्री भागीरथी मरकाम, यशवंत नेताम, धनीराम मरकाम,गैन्दु राम नागेश, चंदनसिंह नेताम,चतुरसिह नेताम,ललीत राम मरकाम, श्यामलाल नेताम,श्री ढेलुराम नेताम,तरकेश मरकाम, ललीत नागेश,मोहन नेताम,टेलरसिह नागेश, विष्णु राम नेताम, घनश्याम नागेश, मानसिक नेतामश्री हेमचंद मरकाम , दिनेश मरकाम,दुरनसिह नागेश,श्री मति ममता बाई मरकाम, श्री मति सुखबती सोरी,श्री मति सुमेती बाई कपिल ,श्री मति मोहनी बाई एवं भारी संख्या मे लोग उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन श्री रामेश्वर कपिल महा सचिव अखिल भारतीय अमात गोंड़ समाज 5 सर्कल धवलपुर क्षेत्र द्वारा किया गया।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read