मेला मड़ई के आड़ में ग्राम खैरमाल में चल रहा था, खुडखुड़िया का खेल पुलिस ने दबिश देकर आरोपी को लिया हिरासत में।

मेला मड़ई के आड़ में ग्राम खैरमाल में चल रहा था, खुडखुड़िया का खेल पुलिस ने दबिश देकर आरोपी को लिया हिरासत में।

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” संवाददाता– टेलूराम कश्यप की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

 

मेला मड़ई के आड़ में ग्राम खैरमाल में चल रहा था, खुडखुड़िया का खेल पुलिस ने दबिश देकर आरोपी को लिया हिरासत में।

 

गरियाबंद–:– -पुलिस अधिक्षक निखिल राखेचा के निर्देशानुसार एस.डी.ओ.पी विकास पाटले के कुशल मार्गदर्शन से थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रतंर्गत अवैध शराब, गांजा, जुआ, सट्टा पर लगाम लगाने के परिपालन में थाना अमलीपदर प्रभारी अपने थाना क्षेत्र में मुखबीर एवं थाना पेट्रोलिंग को सक्रिय कर दिनांक 26.03.2025 को मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम खैरमाल में मेला मड़ई के आड़ में मड़ई मैदान के बाहर एक व्यक्ति लोगों को जीत-हार का दांव लगावा कर खुड़खुड़िया नामक जुआ खेला रहा है कि सूचना पर हमराह स्टाफ के रवाना होकर ग्राम खैरमाल पहुंचा। ग्राम खैरमाल में साकिन कोदोभांठा थाना अमलीपदर पर हमराह स्टाफ एवं गवाह के मुखबीर के बताये स्थान पर दबिश दे कर घेरा बंदी कर रेड कार्यवाही किया। खुड़खुड़ीया खेलने वाले पुलिस को देखकर भाग गये मौके पर एक व्यक्ति मिला जिसे नाम पता पुछने पर अपना नाम भुपेन्द्र आडिल पिता हरिराम आडिल उम्र 32 वर्ष साकिन मटिया थाना देवभोग जिला गरियाबंद बताया। मौके पर एक नग छप्पा लगा हुआ प्लास्टिक की पन्नी, छः नग छप्पा लगा हुआ फाईवर का पासा जिसके छः भागों में छप्पा लगा हुआ है एक नग चटाईए बांस की टोकरी व नगदी रकम 1120/- रूपया को मुताबिक जप्ती पत्रक के गवाहों के समक्ष जप्त कर पुलिस के कब्जा में लिया गया। आरोपी का कृत्य धारा 6 (क) द्युत अधिनियम का पाये जाने से आरोपी भुपेन्द्र आडिल पिता हरिराम आडिल उम्र 32 वर्ष साकिन मटिया थाना देवभोग जिला गरियाबंद को हिरासत में लिया गया।

गरियाबंद पुलिस का अपील

जुआ, सट्टा एवं खुडंखुड़ीया खेलना एक समाजिक बुराई है। इस खेल का लत लगने से स्वयं एवं आपके परिवार का आर्थिक क्षति के साथ सुख शांति भी चला जाता है। इस समाजिक रूपी बुराई से अपने एवं अपने परिवार को दुर रख कर एक खुशहाल जिन्दगी जियें।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read