केडीआमा रमनपुर के स्थापना दिवस पर कल पहुंचेंगे विधायक रोहित साहू होंगे विविध सांस्कृतिक आयोजन

केडीआमा रमनपुर के स्थापना दिवस पर कल पहुंचेंगे विधायक रोहित साहू होंगे विविध सांस्कृतिक आयोजन

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक– सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

केडीआमा रमनपुर के स्थापना दिवस पर कल पहुंचेंगे विधायक रोहित साहू
होंगे विविध सांस्कृतिक आयोजन

छुरा(गिधनी)–:–गरियाबंद जिले का प्राचीन विरान ग्राम केडीआमा जो ब्लाक मुख्यालय से महज 15 के पश्चिम दिशा जहां छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध धार्मिक और पर्यटन स्थल घटारानी और जतमाई के मध्य जंगल पहाड़ी में स्थित है।बुजुर्गों के बताए अनुसार जहां 200वर्ष पुर्व ग्रामीण आदिवासी जन का निवास हुआ करता था।बताए अनुसार दैवीय आपदा अथवा प्रकोप के कारण विरान हो चुके इस स्थल को छत्तीसगढ़ के तत्कालीन मुख्यमंत्री डा रमन सिंह ने वर्ष सन 2006-07 में फिर बसाहट कराया।और मूलभूत मुहैया कराया है।तब से यहां जागरुक निवासरत प्रमुखों द्वारा प्रतिवर्ष स्थापना दिवस मनाने का क्रम उत्सव या वार्षिक सम्मेलन के रुप में अनेक आयोजन किया जाता है।और मंत्री सांसद विधायक और आंचलिक जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित कर सम्मानित किया जाता है।बता दें कि ग्राम पंचायत कनेसर के आश्रित इस ग्राम में आसपास गांव जुनवानी पंक्तियां गायडबरी तालेसर बोईरगांव के ग्रामीण लगभग 80 घरों की संख्या में बसे हुए हैं जहां गोंड कमार भुजिया जैसे जनजाति शामिल हैं।जहां पेयजल पहुंच मार्ग प्राथमिक शाला की सुविधा और सभी निवासी राशनकार्ड धारी हैं और अन्य रोजगार के संसाधन वनोपज संग्रहण पर आधारित हैं किन्तु अभावग्रस्त साधनों के वावजूद यहां के निवासी खुशहाल जीवन व्यतीत कर एकता प्रेम और भाईचारे की भावना को कायम रखकर हर साल यह उत्सव को मनाते हैं।कार्यक्रम के संयोजक दीनदयाल विश्वकर्मा ने बताया कि इस वर्ष यह कार्यक्रम 16 मई शुक्रवार को आयोजित किया गया है जिसमें मुख्य अतिथि विधायक रोहित साहू राजिम, जिला पंचायत सदस्य शिवांगी चतुर्वेदी गरियाबंद,जनपद अध्यक्ष मीरा वेशनारायण ठाकुर छुरा,जनपद सदस्य अवध राम साहू, सरपंच योगेश ध्रुव कनेसर,उपसरपंच लता मूलचंद साहू, सभापति अघन सिंह ठाकुर पूर्व भाजापा मंडल अध्यक्ष छुरा और ग्राम प्रमुख पुराण सिंह ध्रुव,दीनदयाल विश्वकर्मा,रामसिंग ध्रुव आदि शामिल होंगे।इस कार्यक्रम में स्थानीय मानस मण्डली के साथ तुलसी के फूल पण्डवानी ग्राम मडे़ली को आमंत्रित किया गया है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read