ऑपरेश सिन्दूर की सफलता पर ग्राम पंचायत सेन्दमुड़ामें निकाली गई शौर्य तिरंगा यात्रा

ऑपरेश सिन्दूर की सफलता पर ग्राम पंचायत सेन्दमुड़ामें निकाली गई शौर्य तिरंगा यात्रा

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक– सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

ऑपरेश सिन्दूर की सफलता पर ग्राम पंचायत सेन्दमुड़ामें निकाली गई शौर्य तिरंगा यात्रा

देवभोग–:–ऑपरेशन सिन्दूर की कामयाबी का जोश रविवार को देवभोग विकास खंड़ के ग्राम पंचायत सेन्दमुड़ा में गली में दिखाई दिया। अदम्य साहस और शौर्य को समर्पित तिरंगा यात्रा ग्राम पंचायत भवन से निकाली गई। मुठीबंध हाथ उठाते और जोशीला आवाज से भारत माता की जयकारा से गांव के गली महौले गूंज उठे।
यात्रा में शामिल हर कोई जोश में दिखाई दे रहा था। लोगों ने भारतीय सेना के सम्मान में देश-भक्ति के जोशीले नारे लगाए भारत माता की जय तिरंगे झंडे गगन भेदी नारे गुंजते रहे।इस बीच उपस्थित जिला पंचायत सभापति श्रीदेशबंधु नायक जी एवं सरपंच श्रीमती सकुंतला नायक जी कहा की सेना के वीर जवानों ने साहस समर्पण और पराक्रम से देश की सुरक्षा की वह हम सभी के लिए प्रेरणा है। श्री युगेन्द्र सोनवानी जी समाज सेवक ने कहा की इस यात्रा के माध्यम से उनके शीर्ष को नमन करते हुए हमने यह संकल्प लिया की राष्ट्रीय की एकता अखण्डता और सुरक्षा के लिए हम तैयार है ।श्री ओम कश्यप जी सचिव ने संबोधित करते हुए कहा की तिरंगा यात्रा को अभिमान और सम्मान का प्रतीक बताया जिससे जिसे देश की एकता और अखंडता का वास्तविक पहचान कहा। तिरंगा यात्रा में निलधर प्रधान पंच, खगमल नायक हेमंत मरकाम, तरुणी मरकाम, चैतीबाई मरकाम सुशिला ध्रुवा समस्त पंच नंदकिशोर नायक रोजगार सहायक,मनमती प्रधान आँगन बाड़ी,बालकिशोर कश्यप आवास मित्र समूह के सी आर पी सुकांति मरकाम, प्रेमलता प्रधान, सोमवारी मरकाम सभी समूह अध्यक्ष सदस्य, मितानीन अंबिका प्रधान, जयंती नेताम, अंजली मरकाम एवं समस्त ग्राम वासी की उपस्थित में संपन किया गया।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read