भारत विकास परिषद महात्मा बुद्ध शाखा नानपारा का दायित्व ग्रहण समारोह आज नैमिष प्रांत के क्षेत्रीय अधिकारियों एवं बहराइच शाखा के पदाधिकारियो के समक्ष संपन्न हुआ।

भारत विकास परिषद महात्मा बुद्ध शाखा नानपारा का दायित्व ग्रहण समारोह आज नैमिष प्रांत के क्षेत्रीय अधिकारियों एवं बहराइच शाखा के पदाधिकारियो के समक्ष संपन्न हुआ।

इन्हे भी जरूर देखे

भारत विकास परिषद महात्मा बुद्ध शाखा नानपारा का दायित्व ग्रहण समारोह आज नैमिष प्रांत के क्षेत्रीय अधिकारियों एवं बहराइच शाखा के पदाधिकारियो के समक्ष संपन्न हुआ।

नानपारा,बहराइच
भारत विकास परिषद महात्मा बुद्ध शाखा नानपारा का दायित्व ग्रहण समारोह आज नैमिष प्रांत के क्षेत्रीय अधिकारियों एवं बहराइच शाखा के पदाधिकारियो के समक्ष संपन्न हुआ। राष्ट्रीय सदस्य संपर्क नरेश जी ,नैमिष प्रांत के महासचिव डा प्रदीप कुमार गुप्ता ,अध्यक्ष रमेश कुमार वर्मा एवं वित्त सचिव हरीश शाह द्वारा स्वामी विवेकानंद एवं भारत माता के चित्र के समक्ष दीपार्चन करने के उपरांत नानपारा शाखा के अध्यक्ष के रूप में धर्मेंद्र कांत श्रीवास्तव, सचिव उमेश चंद्र शाह एवं कोषाध्यक्ष सुशील श्रीवास्तव को उनके पद की शपथ दिलाई गई ।

मार्ग दर्शक मंडल के सुरेश चंद्र शाह, प्रेम नाथ मिश्रा,गतिविधि संयोजक संपर्क मनोज तिवारी, गतिविधि संयोजक संस्कार नीरज शर्मा, गतिविधि संयोजक पर्यावरण अनुराग श्रीवास्तव, गतिविधि संयोजक महिला श्वेता सिंह को शपथ दिलाई गई ।
उपस्थित सदस्य अभिलाष श्रीवास्तव, आदर्श त्रिपाठी, अजय अग्रवाल, संत बहादुर वर्मा, राघवेंद्र सिंह, शशि शेखर त्रिपाठी , गगन श्रीवास्तव, विनोद सिंघानिया ,पंकज सिंह डॉक्टर अशोक गुप्ता, श्रीमती गीता कांत श्रीवास्तव,दीपक श्रीवास्तव को भी शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर पूर्व प्राचार्या डा वीरांगना कांत श्रीवास्तव,शोभा जायसवाल, भब्या गुप्ता आदि अन्य अतिथियों की उपस्थित में दायित्व ग्रहण समारोह का आयोजन हुआ।

राष्ट्रीय सदस्य संपर्क नरेश जी भारत विकास परिषद के इतिहास पर प्रकाश डाला। डॉ पी के गुप्ता ने नानपारा शाखा से सेवा के सभी प्रकल्पों में कार्य करने एवं इसमें अपना सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया ! प्रांतीय उपाध्यक्ष राकेश दोचानिया ने भारत विकास परिषद के पांच सूत्र संपर्क, सहयोग, संस्कार ,सेवा एवं समर्पण के कार्यक्रम करके समर्थ और संस्कारवान भारत के निर्माण की बात कही । भारत विकास परिषद के अन्य पदाधिकारियों में बहराइच से अजय ड्रोलिया जिला समन्वयक, जे पी सक्सेना प्रांतीय प्रकल्प प्रमुख ,बैजनाथ रस्तोगी प्रांतीय संगठन सचिव राजेश गोयल अध्यक्ष बहराइच ,सत्येंद्र निगम सचिव बहराइच एवं प्रियंका रावत महिला सहभागिता, की गरिमा मई उपस्थिति रही।
श्री शंकर इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य ने संचालन अनुराग श्रीवास्तव व समापन महात्मा बुद्ध शाखा नानपारा के सचिव श्री शाह ने किया !

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read