भाजपा सरकार की बिजली लूट के खिलाफ गरियाबंद में जनआक्रोश!

भाजपा सरकार की बिजली लूट के खिलाफ गरियाबंद में जनआक्रोश!

इन्हे भी जरूर देखे

भाजपा सरकार की बिजली लूट के खिलाफ गरियाबंद में जनआक्रोश!

गरियाबंद–:–छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर कल (०६/१०/२०२५) गरियाबंद में आयोजित जिला_स्तरीय_धरना_प्रदर्शन व बिजली ऑफिस घेराव कार्यक्रम में शामिल होकर बढ़े हुए बिजली बिलों के खिलाफ आवाज बुलंद की।


भाजपा सरकार द्वारा 400 यूनिट बिजली बिल हाफ योजना को समाप्त कर प्रदेश की जनता पर बेतहाशा मूल्य वृद्धि थोप दी गई है।
ये सीधे-सीधे प्रायोजित_लूट और मुनाफाखोरी की नीति है।

जब कांग्रेस सरकार थी, तब 54 लाख से अधिक घरेलू उपभोक्ताओं को लाभ देने वाली बिजली_बिल_हाफ_योजना लागू थी, जिससे हर घर को सचमुच राहत मिलती थी।

 

आज भाजपा के शासन में औसतन हर उपभोक्ता का बिजली बिल दोगुना हो गया है।
गरीब और मध्यम वर्गीय परिवार बुरी तरह से त्रस्त हैं।

हम तब तक चुप नहीं बैठेंगे जब तक
जनता को न्याय और राहत नहीं मिलती।
यह लड़ाई आम जनता के अधिकार की है।
जय जोहार,जय संविधान

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read