देवशरण राम साहू बनें कांन्दाडोंगर अंचल के सभापति

देवशरण राम साहू बनें कांन्दाडोंगर अंचल के सभापति

इन्हे भी जरूर देखे

✍️ “लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव “संपादक – विक्रम कुमार नागेश की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

देवशरण राम साहू बनें कांन्दाडोंगर अंचल के सभापति

अमलीपदर-:- गरियाबंद जिले के मैनपुर ब्लॉक नवीन तहसील कोर्ट अमलीपदर में आज झरिया साहू समाज के अन्तर्गत कांदा डोंगर अंचल के आदर्श ग्राम अमलीपदर में झरिया साहू समाज का निर्वाचन बैठक रखा गया जिससे ध्वनिमत से सभापति के लिए आदरणीय श्री देवशरण साहू जी उपसभापति श्री शेखरचंद साहू संपादक श्री टेकराम साहू सह संपादक श्री उपेन्द्र कुमार साहू कोषाध्यक्ष श्री मकरध्वज साहू केंद्रीय सदस्य के रूप में सुश्री प्रमिला साहू जी एवम श्रीमती ममता साहू जी को बनाया गया जिसमें पर्यवेक्षक रूप से श्री टिके राम साहू सहयोगी वासुदेव साहू कीर्तन राम साहू डी एन साहू सुफेद राम साहू पुरन साहू शशीधर साहू निलाधर साहू एवम कांन्दाडोंगर अंचल के समस्त ग्राम प्रमुख चक मैम्बर युवा शक्ति तथा नारी शक्ति सामाजिक बंधनों की उपस्थित रहे।

अमलीपदर-गरियाबंद जिले के मैनपुर ब्लॉक नवीन तहसील कोर्ट अमलीपदर में आज झरिया साहू समाज के अन्तर्गत कांदा डोंगर अंचल के आदर्श ग्राम अमलीपदर में झरिया साहू समाज का निर्वाचन बैठक रखा गया जिससे ध्वनिमत से सभापति के लिए आदरणीय श्री देवशरण साहू जी उपसभापति श्री शेखरचंद साहू संपादक श्री टेकराम साहू सह संपादक श्री उपेन्द्र कुमार साहू कोषाध्यक्ष श्री मकरध्वज साहू केंद्रीय सदस्य के रूप में सुश्री प्रमिला साहू जी एवम श्रीमती ममता साहू जी को बनाया गया जिसमें पर्यवेक्षक रूप से श्री टिके राम साहू सहयोगी वासुदेव साहू कीर्तन राम साहू डी एन साहू सुफेद राम साहू पुरन साहू शशीधर साहू निलाधर साहू एवम कांन्दाडोंगर अंचल के समस्त ग्राम प्रमुख चक मैम्बर युवा शक्ति तथा नारी शक्ति सामाजिक बंधनों की उपस्थित रहे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read