डाॅ मुन्ना लाल देवदास के गीत-” बनवासी राम ” पद्मश्री सुरेश वाडेकर और अमेरिकन सिंगर वंदना की आवाज़ में

डाॅ मुन्ना लाल देवदास के गीत-” बनवासी राम ” पद्मश्री सुरेश वाडेकर और अमेरिकन सिंगर वंदना की आवाज़ में

इन्हे भी जरूर देखे

 

✍️ “लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव “संपादक- विक्रम कुमार नागेश की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़ )

डाॅ मुन्ना लाल देवदास के गीत-” बनवासी राम ” पद्मश्री सुरेश वाडेकर और अमेरिकन सिंगर वंदना की आवाज़ में

गरियाबंद-मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जी के आदर्श को , मानवीय मूल्यों को, सामाजिक समरसता के सिद्धांत को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गीतों के माध्यम से पहुंचाने हेतु छत्तीसगढ़ के माटी पुत्र राष्ट्रपति, राज्यपाल पुरस्कृत सेवानिवृत्त प्रधान पाठक एवं श्री दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म अवॉर्डी गीतकार डॉ मुन्नालाल देवदास ने एक नया प्रोजेक्ट तैयार किया है। जिसका शीर्षक है – ” बनवासी राम ” जिसे भारतीय फिल्म जगत के पार्श्व गायक पद्मश्री पुरस्कृत सुरेश वाडकर जी ने और अमेरिकन सिंगर वंदना श्रीवास्तव जी ने अपनी सुमधुर आवाज दी है । जिसकी रिकॉर्डिंग अजीवासन स्टूडियो मुंबई में हुई है । इस गीत का मुखड़ा है –
राजा बनने से पहले, बनवासी बन गए राम।
14 बरस पैदल चलके, किए अनूठे काम ।।
हे कौशल्या के राम, तुम्हें कोटि-कोटि प्रणाम
यह सर्व विदित है कि डॉक्टर मुन्नालाल देवदास का हर प्रोजेक्ट नवाचार पर आधारित होता है । उन्हें नवाचार के क्षेत्र में अनेक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हुए हैं । उनका नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है । यह भी एक संयोग की बात है कि श्री राम के आदर्शों को जन जन और घर घर तक पहुँचाने के लिए छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा विगत 2 वर्षों से राज्य स्तरीय रामायण प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है और आने वाले समय में अंतर्राष्ट्रीय रामायण प्रतियोगिता भी आयोजित करने पर पहल की जा रही है । शासन द्वारा आयोजित रामायण प्रतियोगिता में डॉक्टर देवदास मंच संचालन की भूमिका भी निभाते हैं। वे श्री तुलसी मानस प्रतिष्ठान छत्तीसगढ़ के प्रांतीय उपाध्यक्ष है , गरियाबंद जिला मानस संघ के संस्थापक एवं संचालक हैं, उनके द्वारा कौशल्या माता मंदिर चंदखुरी रायपुर में विगत 4 वर्षों से ऐतिहासिक पितर मानस महोत्सव का संयोजन एवं संचालन किया जा रहा है। इसी प्रकार प्रत्येक रविवार को माता कौशल्या की महिमा का बखान करने के लिए मंदिर प्रांगण में मानस गान का संयोजन करते आ रहे हैं ।
उनके द्वारा छत्तीसगढ़ की बेटी कौशल्या नामक पुस्तक का प्रकाशन किया गया है ,जिसका विमोचन छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और मंत्री मंडल की गरिमामयी उपस्थिति में कौशल्या मंदिर चंदखुरी में हुआ है।
अंत में बताना चाहेंगे कि डाॅ देवदास के इस नये प्रोजेक्ट का उद्देश्य छत्तीसगढ़ प्रदेश, भारत देश और अमेरिका की कला संस्कृति में श्री राम जी के मर्यादित जीवन दर्शन को गीतों के माध्यम से पहुँचाना है। छत्तीसगढ़ की माटी का मान बढा़ना है। इस गीत के प्रोड्यूसर अमेरिकन इंजीनियर शिरीष श्रीवास्तव , संगीतकार छत्तीसगढ़ के जितेन्द्रीमय देवांगन एवं नृत्य निर्देशन पदमा देवांगन का है । यह हमारे छत्तीसगढ़ राज्य के लिए गौरव की बात है। इसलिए श्री दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म अवार्डी गीतकार एवं प्रेस मीडिया पत्रकार कल्याण संघ के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डाॅ मुन्ना लाल देवदास को इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर शुभचिंतकों, कला संस्कृति प्रेमियों एवं सभी वर्ग के लोगों की ओर से बधाई और शुभकामनाएं दी जा रही ह

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read