मनरेगा में फर्जी का नया तकनीक शुरू तकनीक देख तकनीकी सहायक के साथ आप भी हो जायेंगे हैरान

मनरेगा में फर्जी का नया तकनीक शुरू तकनीक देख तकनीकी सहायक के साथ आप भी हो जायेंगे हैरान

इन्हे भी जरूर देखे

✍️ “लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक- सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

मनरेगा में फर्जी का नया तकनीक शुरू तकनीक देख तकनीकी सहायक के साथ आप भी हो जायेंगे हैरान

मैनपुर जनपद पंचायत के अंतर्गत पंचायतों में नरेगा के कई ऐसे मामले हैं जहां पंचायत के सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक कार्य की लापरवाही कर कार्य करवा रहे हैं या बिना कार्य किए फर्जी मस्टर रोल तैयार कर भ्रष्टाचार कर रहे हैं पर मनरेगा के तकनीकी सहायक व कार्यक्रम अधिकारी चुप बैठे हुए है l

ग्राम पंचायत झरगांव में इन दिनों मनरेगा के तहत कार्य स्थल पर कार्य नही हो रहा है फिर भी फर्जी मस्टर रोल भरकर सरकार योजना का राशि को डाका डालने का मामला सामने आया है आप को बता दें कि ग्राम पंचायत झरगांव में मनरेगा के तहत लगभग 50 लाख के स्वीकृति से बन रहे कार्य 6 मीटर पुलिया निर्माण सह 60 मीटर रिटेनिंगवाल निर्माण हो रहा है जो 9 लाख 35 हजार रुपए श्रमिक राशि एवं 39 लाख 55 हजार मटेरियल से हो रहे निर्माण कार्य अभी तक अधूरी है और वहीं कार्य की सूचना पटल भी अभी तक नही लगाया गया है पुलिया निर्माण तो हो गई फिर लोग उसी रास्ते से आना जाना नही कर सकते अभी नाला की स्थिति नाला ही है नाला के यही पुलिया निर्माण कार्य में दिनांक 27/06/2023 से 08/07/2023 तक मस्टर रोल जनरेट किया गया है पर और प्रतिदिन कार्य स्थल की उपस्थिति ऑनलाइन एनएमएसएस में बिना मजदूर के बिना कार्य के उपस्थिति 67 लोगों का लगाया जा रहा है जैसे इसकी जानकारी मीडिया को मिली तक लगातार 3 दिन तक कार्यस्थल पर जाकर देखा गया पर कोई मजदूर कार्य नही कर रहे हैं और प्रतिदिन अलग अलग लोकेशन का फोटो अपलोड किया जा रहा है ताकि किसी को पता नही चले की बिना कार्य किए मस्टर रोल जनरेट कर फर्जी हजारी डाल रहे हैं l

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read