टमाटर की कीमत धरती से आसमान छूने लगी है

टमाटर की कीमत धरती से आसमान छूने लगी है

इन्हे भी जरूर देखे

✍️ “लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक – सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

टमाटर की कीमत धरती से आसमान छूने लगी है

गरियाबंद।देवभोग -जिला गरियाबंद विकास खण्ड देवभोग में टमाटर की कीमत बढ़ने से आम आदमी को 100 रूपये में खरीद कर खाना नामुमकिन हो गया है। सब्जी मंडी में टमाटर का भाव अचानक तेजी से बढ़ जाने के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब व्यक्ति को खरीद कर खाना बहुत महंगी पड़ गई हैं। सभी आम आदमी टमाटर का दाम सुनते ही सबके होश उड़ रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में हर व्यक्ति के मुंह से यह कहां जा रहा हैं कि टमाटर न खरीदने का सलाह दिया जा रहा हैं। यदि एक किलो टमाटर को 100 रूपयें में गरीब व्यक्ति खरीद कर खाते हैं तो दो दिन में गरीब आदमी कंगाल हो जाएंगे
आर्थिक स्थिति कमजोर हो जाएगा। अपने घर के परिवारों के लिए दो वक्त का रोटी सही समय पर नहीं मिल पाएगी, गरीब व्यक्ति इस तरह के उच्ची दामों का कच्चा हरा साग सब्जी खरीद कर खाना नामुमकिन है। लेकिन टमाटर सब्जी बनाने में भोजन का स्वादिष्ट बढ़ाती हैं। बिना टमाटर के सब्जी का बन पाना असम्भव है। जैसे ही टमाटर के भाव बढ़ गई गांव में रहने वाले गरीब आदमी एक टमाटर को पांच या दस रुपए में खरीद कर खानें में मजबूर हैं। ग्रामीण जनों का कहना है कि आखिर कब तक टमाटर के भाव नीचे गिरेगी और हम गरीबों को खुश हाल जीवन व्यतीत कर सके। सब्जी मंडी में जैसे ही टमाटरों का कीमत बढ़ने लगी इधर ग्रामीण क्षेत्रों में छोटे छोटे व्यापारियों ने आम जनता से लुटने का पूरी मौका मिल गया है।
अब ऐसा स्थिति बन गया है कि जो व्यक्ति व्यापार एक दिन भी नहीं किया है, वह आदमी टमाटर का व्यापार कर गांव गांव में बेचने लगे हैं। यह सब आम आदमी का शोषण नहीं समझा जाए तो और क्या समझेंगे। अब गांव में टमाटर का भाव सुनते ही सबके सिर चकराने लगा है।आम आदमी टमाटर के भाव से दैनिक जीवन व्यतीत कर सकना असम्भव लग रहा हैं।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read