बूथ चलो अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत स्केटिंग टाईगर दीपक बैज के प्रदेश अध्यक्ष बने, सोसाइटी ने जश्न मनाया।

बूथ चलो अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत स्केटिंग टाईगर दीपक बैज के प्रदेश अध्यक्ष बने, सोसाइटी ने जश्न मनाया।

इन्हे भी जरूर देखे

✍️ “लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव “प्रधान संपादक- सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

बूथ चलो अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत स्केटिंग टाईगर दीपक बैज के प्रदेश अध्यक्ष बने, सोसाइटी ने जश्न मनाया।

देवभोग:-प्रदेश कांग्रेस के प्रादेशिक बूथ चलो अभियान के तहत देवभोग ब्लॉक के प्रभारी संजय नेताम जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने देवभोग ब्लॉक के बूथों पर करचिया, खुटगांव के 2 बूथ तुआसमाल, गोहरापदर, पीटपारा में प्रचार-प्रसार किया। ,सुकलीभाठा, धुपकोट और दर्लीपारा समग्र कुल 9 बूथों का लोकार्पण किया गया। इस दौरान ग्राम तुआसमाल एवं गोहरापदर में सूक्ष्मजीवों के न्यूनतम दीपक बैज को छग प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनाए जाने पर कहा गया कि सोलो ने संजय नेताम के नेतृत्व में बस्तर बंद फोड़कर उत्सव मनाया।

इस दौरान उन्होंने कहा कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने युवा नेताओं के हाथों में कमिशन रिज़र्वकर नया संदेश दिया है। पूर्व अध्यक्ष मोहन मरकाम जी के नेतृत्व में जिस प्रकार की सफलता पार्टी ने फिर से घोषणा की कि वह दीपक बैज जी के राष्ट्रपति पद में निश्चित ही स्थिर रहेंगे और इस बार 75वें दीक्षांत समारोह के लक्ष्य को हासिल करने के लिए बाध्य हैं। छत्तीसगढ़ में सरकार बनेगी।

इस संस्था पर देवभोग ब्लॉक कांग्रेस समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र कौशिक, युवा कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता किशोर नागेश, युवा कांग्रेस क्षेत्र उपाध्यक्ष निराकार डोंगरे, ब्लॉक सिद्धार्थ सिद्धार्थ निधि, वरिश्ठ कार्यकर्ता मेघनाथ नागेश, महेश नागेश, विनोद प्रधान, राजेंद्र ठाकुर, गिरधर नेताम, हिरणसिंह चौधरी , ईसा मरही, कामुराम नायक, बामदेव नायक, रहशो नागेश, कैलास सोनवानी, तुनुराम नागेश, लुदरसिह, छतरलाल नागेश, कुमारसिह दुर्गा छबीलाल नागेश सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read