Hindi English Marathi Punjabi Gujarati Urdu

31 से शिक्षकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल स्कूलों में लटकेगे ताले रायपुर में होगा जंगी प्रदर्शन

31 से शिक्षकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल स्कूलों में लटकेगे ताले रायपुर में होगा जंगी प्रदर्शन

इन्हे भी जरूर देखे

खुशी फाउंडेशन ने फखरपुर थानाध्यक्ष को किया सम्मानित

✍🏻"लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव" संवाददाता– अली शेर कादरी की रिपोर्ट नानपारा जनपद बहराइच (उत्तरप्रदेश) खुशी फाउंडेशन ने फखरपुर थानाध्यक्ष को किया सम्मानित बहराइच–:–फखरपुर थाना क्षेत्र...

सी जी मैं भाजपा सरकार बनते ही दलाल सक्रिय….. प्रवीण अग्रिहोत्री, कांग्रेस

✍🏻"लोकहित 24 न्यूज एक्सप्रेस लाइव" संवाददाता– राजमन नाग की रिपोर्ट फरसगांव कोण्डागांव (छत्तीसगढ़) सी जी मैं भाजपा सरकार बनते ही दलाल सक्रिय..... प्रवीण अग्रिहोत्री, कांग्रेस फरसगांव–:–...

 

✍️ “लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक- सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

31 से शिक्षकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल स्कूलों में लटकेगे ताले रायपुर में होगा जंगी प्रदर्शन

बैठक में सभी संभव द्वारा सर्वसम्मति से छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ मोर्चा का गठन किया गया है

नवापारा-राजिम. प्रदेश में शिक्षक एलबी संवर्ग की संख्या 1 लाख 80 हजार से ज्यादा हैं। उनकी एक सूत्रीय मांग के संबंध छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन प्रांताध्यक्ष संजय शर्मा, छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन प्रांताध्यक्ष मनीष मिश्रा, शालेय शिक्षक संघ प्रांताध्यक्ष वीरेंद्र दुबे, नवीन शिक्षक संघ प्रांताध्यक्ष विकास राजपूत, छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ प्रांताध्यक्ष केदार जैन की 5 जुलाई को राजधानी रायपुर में एकता बैठक हुई। जिसमें एलबी संवर्ग के शिक्षकों के भावना और हितों को सर्वोपरि मानते हुए तथा सरकार द्वारा शिक्षकों की मांगों पर ध्यान नहीं देने के कारण शासन के विरोध में एकजुट होकर आंदोलन करने का निर्णय लिया गया। बैठक में सभी संघों द्वारा सर्वसम्मति से छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा का गठन किया गया है।

मोर्चा के प्रदेश संचालक संजय शर्मा व रायपुर जिला संचालक ओमप्रकाश सोनकला ने बताया है कि शिक्षक संवर्ग की मांगों को लगातार शासन-प्रशासन को बताया गया। चर्चा की गई है तथा ज्ञापन दिया गया। धरना, आंदोलन व प्रदर्शन भी किया गया, परन्तु कोई भी निर्णय नहीं लिया गया।

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन रायपुर जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश सोनकला, योगेश ठाकुर, सुखनंदन साहू, आयुष पिल्ले, जीतेन्द्र मिश्रा,अंजुम शेख, टिकेश्वरी साहू, कन्हैया कंसारी, अतुल शर्मा, सीएल साहू, हरीश दीवान, गोपाल वर्मा, बुद्धेश्वर बघेल, रविंद्र सॉन्गसुरतान,मनोज मुछावड, शिव साहू, विनोद साहनी, इन्द्रजीत वर्मा, अनिल वर्मा, मदन वर्मा, राजेंद्र शर्मा, छम्मन पाल, कृपा माहेश्वरी, विजय गिलहरे, भुवन अवसरिया, प्रफुल्ल मांझी, दिनेश आडिल, विनोद ताम्रकार, रूद्रनारायण तिवारी, समर अब्बासी, अंजलि परिहार, जागृति साहू, विभा सिंह परिहार, अंजूलता गिलहरे, सरस्वती राघव, मौसमी शर्मा, कल्याणी वर्मा, अलंकार परिहार, युवराज सिन्हा, मेघराज साहू, राधेश्याम बंजारे, चेतन साहू ,भोला वर्मा, संतोष सोनवानी, मोतीमाला साहू, कंचनलता यादव, अरूणा तिवारी, प्रेम कोसरे सहित जिला व ब्लॉक पदाधिकारियों ने कहा है कि जनघोषणा में शिक्षकों की क्रमोन्नति, पुरानी पेंशन, वेतन विसंगति, पदोन्नति जैसे बड़े विषय को शामिल किया गया है, किन्तु अब तक निर्णय नहीं लिया गया है। शिक्षक संवर्ग का संविलियन किया गया है, परंतु पूर्व सेवा की गणना नहीं करने से अपेक्षित लाभ नहीं मिल रहा है। शिक्षकों से किए गए वादे पूरे नहीं किए गए है। जिससे एल बी संवर्ग के शिक्षकों में भारी आक्रोश व्याप्त है।

पुरानी पेंशन दिया जाए: शिक्षक मोर्चा

मोर्चा के बैनर तले होने वाले आंदोलन की रणनीति के सम्बन्ध में शिक्षक संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारियों ने कहा है कि सभी घटक संघ एकजुट हो जाए तथा अपनी पूर्व सेवा की गणना, प्रथम नियुक्ति तिथि से लेने के लिए समन्वय बनाए। प्रेस कांफ्रेंस के बाद मंत्रालय जाकर मुख्यसचिव, प्रमुख सचिव शिक्षा, सचिव वित्त व सामान्य प्रसाशन तथा डीपीआई को हड़ताल की सूचना देते हुए एलबी संवर्ग शिक्षकों की एक सूत्रीय मांग पूर्व सेवा की गणना कर सही वेतन निर्धारण करते हुए सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर कर क्रमोन्नत वेतनमान प्रदान कर, पुरानी पेंशन प्रदान करे। कुल 20 वर्ष की पूर्ण सेवा पर पुरानी पेंशन दिया जावे। इस संबंध में ज्ञापन दिया गया। इस एक सूत्रीय मांग को लेकर आंदोलन का निर्णय लेकर रूपरेखा तय किया गया है। जिसके अंतर्गत आगामी 18 जुलाई को राजधानी रायपुर में एक दिवसीय जंगी प्रदर्शन किया जाएगा।

मांगों की पूर्ति न होने की दशा में 31 जुलाई से सभी विकासखंड और जिला मुख्यालय में अनिश्चितकालीन आंदोलन का आगाज किया जाएगा। मांग और आंदोलन की सूचना मोर्चा द्वारा 11 से 13 जुलाई तक जिला मुख्यालय में कलेक्टर व तहसील में एसडीएम व तहसीलदार के माध्यम से शासन – प्रशासन को दिया जाएगा।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

खुशी फाउंडेशन ने फखरपुर थानाध्यक्ष को किया सम्मानित

✍🏻"लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव" संवाददाता– अली शेर कादरी की रिपोर्ट नानपारा जनपद बहराइच (उत्तरप्रदेश) खुशी फाउंडेशन ने फखरपुर थानाध्यक्ष को किया सम्मानित बहराइच–:–फखरपुर थाना क्षेत्र...

सी जी मैं भाजपा सरकार बनते ही दलाल सक्रिय….. प्रवीण अग्रिहोत्री, कांग्रेस

✍🏻"लोकहित 24 न्यूज एक्सप्रेस लाइव" संवाददाता– राजमन नाग की रिपोर्ट फरसगांव कोण्डागांव (छत्तीसगढ़) सी जी मैं भाजपा सरकार बनते ही दलाल सक्रिय..... प्रवीण अग्रिहोत्री, कांग्रेस फरसगांव–:–...

खालियाभांटा गांव में धान मिंजाई करते ट्रेक्टर में लगी भीषण आग ट्रेक्टर जलकर हुआ राख 50 पैकेट धान भी जलकर हुआ राख बाल– बाल...

✍🏻"लोकहित 24न्यूज एक्सप्रेस लाइव" प्रधान संपादक– सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़) खालियाभांटा गांव में धान मिंजाई करते ट्रेक्टर में लगी भीषण आग ट्रेक्टर...

Must Read